Home » भिलाई » Page 15
Category:

भिलाई

CG Prime News@ भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में कार सवार चार स्कूली बच्चों ने स्कूटी सवार एक महिला को रौंद दिया। कार की ठोकर से स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला सोमवार सुबह लगभग 11:30 बजे नेहरू नगर पूर्व का है। सुपेला थाना पुलिस ने कर सवार चारों स्कूली चारों बच्चों को हिरासत में ले लिया है।

नेहरू नगर पूर्व निवासी घटना के प्रत्यक्षदर्शी अनंत वर्मा ने बताया कि सुबह वह अपने घर के पास थे तभी स्कूल ड्रेस में चार नाबालिक बच्चे कार में सवार दिखे। जिसमें से एक बच्चा कार चला रहा था। सरस्वती शिशु मंदिर के सामने सड़क पर स्कूटी सवार महिला को उन्होंने कार से जबरदस्त ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही महिला की स्कूटी कार के नीचे आ गई और कार अनियंत्रित होकर सामने लगे बिजली पोल से टकरा गई। इस ठोकर के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उठाकर मैंने पल्स अस्पताल नेहरू नगर में भर्ती कराया है। फिलहाल महिला का वहां पर उपचार चल रहा है।

सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि कार में सवार चार नाबालिक स्कूली बच्चों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं घायल महिला के पति की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भिलाई . छत्तीसगढ़ के यंग आंत्रप्रेन्योर्स के बिजनेस आइडिया को परखकर उनको फंड देने के लिए रविवार को एंजल इनवेस्टर्स नेटवर्क की शुरुआत हो गई। देश के 30 नामी एंलज इनवेस्टर्स अब एक साथ मिलकर एक इन्यूबेशन सेंटर की तरह काम करेंगे। छत्तीसगढ़ के स्कूल, कॉलेजों में पढऩे वाले विद्यार्थियों सहित ग्रहणियां, नौकरीपेशा, स्माल स्केल बिजनेस से लेकर कोई भी सामान्य व्यक्ति जिसके पास अपना स्टार्टअप आइडिया मौजूद होगा, एंजल इनवेस्टर्स से फंड रेज कर सकेगा। यह घोषणा रविवार को भिलाई के रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे छत्तीसगढ़ आंत्रप्रेन्योरशिप स्टार्टअप समिट (चैस) के समापन सत्र में की गई।

कार्यक्रम के समापन सत्र में देश के टॉप मोस्ट स्टार्टअप के फाउंडर और सीईओ जुटे। उनके साथ हुए पैनल डिस्कशन में उन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआत से लेकर शिखर तक पहुंचने की जर्नी समझाई। स्टार्टअप में आने वाली चुनौतियों से निपटने का तरीका भी समझाया। कार्यक्रम में अविनाश बिल्डर्स के संचालक आनंद सिंघानिया को आंत्रप्रेन्योर एक्सीलेंस लाइफ टाइम अवॉर्ड से सम्मानित भी किया। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के पांच यंग स्टार्टअप भी सम्मानित हुए। इसमें रायपुर के जैफ मसाले, रिपीट गुड स्टार्टअप की फाउंडर ईशा जवाहर और रायपुर के स्टार्टअप वी स्नैप यू के फाउंडर तरणबीर सहानी को छत्तीसगढ़ अमेजिंग स्टार्टअप सम्मान से नवाजा गया।

शार्क के सामने की गई पिचिंग, मिलेगा फंड

कार्यक्रम का आखिरी दिन सभी स्टार्टअप के लिए बेहद खास था। उन्हें स्टार्टअप के आइडिया को इनवेस्टर्स के सामने रखना था। इसके लिए शार्क टैंक इंडिया की तर्ज पर माहौल बनाया गया, जिसमें एक-एक करके स्टार्टअप ने अपने बिजनेस की बारीकियां समझाई। जिस डील में इनवेस्टर्स ने रुझान दिखाया, उन स्टार्टअप के ओनर से इक्विटी, डेट, एबीटा, प्रॉफिट और बर्न अमाउंट की जानकारी ली गई। इस साल रूंगटा बिजनेस स्टार्टअप समिट में इनवेस्टर्स को यंग आंत्रप्रेन्योर्स के १२ आइडिया पसंद आए हैं। जिनके स्टार्टअप ओनर्स से आगे की फंडिंग के बारे में कागजी कार्रवाई शुरू हो गई है। इसमें छत्तीसगढ़ के दो स्टार्टअप भी शामिल हुए हैं, जिनको इनवेस्टर्स ने आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया है।

तरह-तरह के स्टार्टअप सामने आए

छत्तीसगढ़ के छोटे शहरों और कस्बों से भी स्टार्टअप आइडिया इनवेस्टर्स के बीच पहुंचे। दुर्ग संभाग से एक स्टार्टअप ने छत्तीसगढ़ में टूरिज्म बढ़ाने के इरादे से अपने स्टार्टअप की नींव रखी है। यह स्टार्टअप हर साल १८ फीसदी ग्रोथ कर रहा है। ये प्रदेश की पहली कंपनी है, जिसने बस्तर, कवर्धा, सरगुजा सहित कई लोकेशन में एडवेंचर टूरिज्म स्टार्टअप शुरू किया है। इनवेस्टर्स ने इस समिट में आए छत्तीसगढ़ के आइडिया को परखा और उन्हें आगे के फंडिंग प्रोसेस की जानकारी दी।

भिलाई-दुर्ग में बनेगा स्टार्टअप कल्चर

संस्थान के चेयरमैन संतोष रूंगटा ने बताया कि समिट में वी. फाउंडर सर्कल की को-फाउंडर भावना भटनागर शामिल हुईं। उनकी कंपनी जल्द ही चयनित स्टार्टअप को अगले राउंड के लिए बुलाएगी। इस समिट में इंजीनियरिंग और साइंस के एक हजार विद्यार्थियों को भी नामी कंपनियों के फाउंडर और इनवेस्टर्स से मिलने का मौका मिला। उन्होंने स्टूडेंट्स को स्टार्टअप करने मोटिवेट किया। इस कार्यक्रम में डायरेक्टर डॉ. सौरभ रूंगटा, डॉ. सोनल रूंगटा, डायरेक्टर जनरल डॉ. मनीष मनोरिया रूंगटा बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर के सीईओ जी. वेणुगोपाल मौजूद रहे।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. भिलाई तीन चरोदा नगर निगम (Bhilai Three Charoda Municipal Corporation) के एक पार्षद के खिलाफ भिलाई तीन थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। एक महिला ने पार्षद के खिलाफ थाने में शिकायत की थी। मिली जानकारी के अनुसार पुरानी भिलाई थाने में भिलाई तीन चरोदा नगर निगम के एमआईसी मेंबर (मंत्री) कांग्रेस पार्षद एस वेंकट रमना के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। रमना पर दबंगई करते हुए मकान खाली करवाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।

मकान खाली कराने की दी धमकी

पुरानी भिलाई पुलिस ने बताया कि पंचशील नगर चरोदा निवासी संजना पत्नी शंभूनाथ ढोल (30वर्ष) ने पार्षद एस वेंकट रमना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वे लोग पार्षद के परिचित के मकान में किराये से रहते हैं। संजना का कहना है कि एस वेंकट रमना अपने पार्षद होने की धौंस दिखा रहा था। उसके रोज-रोज के झगड़े को देखते हुए उसने अपने पति शंभूनाथ को पार्षद के पास बात करने के लिए भेजा था। पार्षद रमना 17 फरवरी की सुबह 10 बजे फिर से शंभूनाथ के घर पहुंचा मकान खाली करने की धमकी देने लगा।

दी थी बुलडोजर चलाने की धमकी

पीडि़त महिला का कहना है कि पार्षद दबंगई दिखाते हुए पिछले तीन चार दिन से उसके घर आ रहा है और उससे घर खाली करवाने कह रहा है। घर खाली नहीं करने पर वो उसे जान से मारने की धमकी देने के साथ-साथ गाली-गलौज कर रहा है। पार्षद ने घरवालों को ही गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और वहां से चला गया। दोपहर में जब शंभूनाथ काम से घर लौटा तो संजना ने उसे पूरी बात बताई। इसके बाद दोनों पत- पत्नी थाने पहुंचे पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। 17 फरवरी की सुबह 10 बजे रमना शंभूनाथ के घर पहुंचा। उसने उन्हें धमकी दी कि दो दिन में वो मकान खाली कर दें। यदि मकान खाली नहीं किया तो वो रात के समय जब सब लोग सो रहे होंगे घर में बुलडोजर चलवा देगा।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. नगर निगम भिलाई के दक्षिण गंगोत्री क्षेत्र में आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय नियमित भ्रमण पर थे। नगर निगम के रिक्त भूखंडों का राजस्व अधिकारी जेपी तिवारी के साथ निरीक्षण कर रहे थे, इसी दौरान उनकी नजर दक्षिण गंगोत्री के बास लकड़ी टाल के पास अवैध निर्माण पर गया। पूछने पर जब उनसे कागज मांगा गया तो उनके पास अनुज्ञा भवन अनुज्ञा एवं भूखंड का कागज का कागज नहीं था। तत्काल रूप से कार्य को बंद कराया गया।

cg prime news

भिलाई के दक्षिण गंगोत्री रेलवे लाइन के समीप अवैध निर्माण को आयुक्त ने कराया बंद, अधिकारी ने जब मांगा कागज तो बोलती हो गई बंद

थमाया नोटिस
नेहरू नगर जोन के आयुक्त अजय सिंह राजपूत जोन राजस्व अधिकारी प्रसन्न तिवारी, को भेज करके निर्मित क्षेत्र का पैमाइश करवाया गया। तब पता चला कि रविंद्र सिंह आत्मज ब्रह्मदेव सिंह लगभग 2500 वर्ग फुट, जेठू राम साहू पिता स्वर्गीय फुदूक राम साहू द्वारा 1800 वर्ग फुट में में अवैध निर्माण किया जा रहा था। संबंधित को कार्य बंद करने का नोटिस दिया गया। उसे चेतावनी दी गई कि अगर उसके द्वारा अवैध निर्माण किया हो गया तो छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को गिरा दिया जाएगा ।

चालाकी दिखाकर कर रहे थे निर्माण
निगम के अधिकारियों ने बताया कि अवैध निर्माण करता द्वारा बड़े चालाकी से सामने से लकड़ी टाल और बास का स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया था। पीछे साइड में अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था। जिससे सामान्य तौर पर देखने पर निर्माण पता ना चले। कोई भी व्यक्ति नगर निगम भिलाई क्षेत्र में बिना भवन अनुज्ञा के अवैध रूप से निर्माण करेगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

भिलाई। Annual day function कल्याण महाविद्यालय में शनिवार को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत से पहले बड़ा बवाल हो गया। सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में गृह मंत्री विजय शर्मा अतिथि थे। सुबह कार्यक्रम शुरू होना था, मगर गृह मंत्री के आधे रास्ते पहुंचते तक भी कॉलेज प्रबंधन व्यवस्थाएं नहीं बना पाया। विद्यार्थियों की भीड़ नहीं जुटी। यह देखकर प्राचार्य विनय शर्मा ने गृहमंत्री को फोन किया और कार्यक्रम में भीड़ नहीं होने की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि प्राचार्य ने गृहमंत्री को फोन पर कार्यक्रम में नहीं आने को कहा।

Annual day function नहीं आए गृहमंत्री

इसके बाद ग्रह मंत्री दुर्ग में निगम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने निकल गए। मामला इसलिए गरमाया, क्योंकि भाजयुमो ने विशेष आग्रह कर गृहमंत्री को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का न्योता दिया था। हालांकि कार्यक्रम के लिए उनका कोई प्रोटोकॉल पहले से तय नहीं था। Annual day function प्राचार्य ने बिना किसी को सूचना दिए उनका कार्यक्रम निरस्त कर दिया। इस बात की जानकारी होते ही भाजयुमो के कार्यकर्ता भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। कुर्सियां फेंकी। प्राचार्य और सभी विभागाध्यक्ष से सबके सामने मंच से माफी मंगवाई। इसके बाद भाजयुमो के कार्यकर्ता प्राचार्य को निगम में हो रहे कार्यक्रम में ले गए वहां प्राचार्य से दोबारा गृहमंत्री ने माफी मांगने को कहा।

एनएसयूआई ने उड़ाए पर्चे

सुबह हुए इस हंगामे के बीच एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी भीड़ का हिस्सा बन गए और सरकार विरोधी पर्चे उड़ाए। दरअसल, एनएसयूआई ने ये प्रदर्शन इसलिए किया क्योंकि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधन ने क्षेत्र के विधायक देवेंद्र यादव को आमंत्रित नहीं किया। न ही महापौर को न्योता भेजा। इसके अलावा सरकार की नीतियों का भी पर्चे में जिक्र किया। Annual day function पुलिस ने एनएसयूआई के आकाश कन्नौजिया सहित कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और कार्यक्रम होने के बाद छोड़ा।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. रिसाली नगर निगम (Risali nagar nigam) ने काम में लापरवाही और अरूचि बरतने वाले 12 निर्माण एजेंसियों को नोटिस जारी करते हुए अंतिम चेतावनी दी है। रिसाली निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ऐसे निर्माण एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है, जो काम करने में रूचि नहीं दिखा रहे है। जिसके बाद आयुक्त के निर्देश पर निगम के अधिकारी ने यह अंतिम नोटिस जारी की है।

किया जाएगा ब्लैक लिस्ट
आयुक्त मोनिका वर्मा ने बताया कि शासन के अलग-अलग मदों से वार्डों में नाली निर्माण, सीसी रोड और मंच निर्माण का कार्य स्वीकृत किया गया है। टेंडर प्रक्रिया में वरीयता के आधार पर कार्य आरंभ करने कार्यपालन अभियंता द्वारा कार्य आदेश भी जारी हो चुका है। इसके बाद भी निर्माण एजेंसी कार्य आरंभ करने में रूचि नहीं दिखा रहे है। उन्होंने बताया कि अंतिम नोटिस के बाद भी कार्य आरंभ न करने पर कार्य रद्द कर ब्लैक लिस्ट करने के लिए पंजीकृत विभाग को पत्र प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए है।

पहले किया था आगाह
बता दें कि जनवरी में आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा की थी। तब अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया था कि प्रभारी इंजीनियर कार्य आदेश की सूची रखे। कार्य आदेश के बाद फरवरी अंतिम सप्ताह तक कार्य हर हाल में पूर्ण करवाएं।
स्वच्छता और निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट लेने आयुक्त लगातार मॉर्निंग विजिट कर रही है। स्टेशन मरोदा वार्ड निरीक्षण के दौरान आयुक्त निर्माण कार्य स्थल पहुंची तो खुलासा हुआ कि एजेंसी ने कार्य प्रारंभ ही नहीं किया है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. समाज के विकास के लिए मंत्रणा आवश्यक है। गोडवाना समाज छत्तीसगढ़ का प्रगतिशील समाज है। समाज के पास खुद का भवन होना गौरव की बात है। यह बातें उपाध्यक्ष राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण और विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर ने कही। उन्होंने रविवार को रिसाली नगर निगम क्षेत्र में 10 लाख से हिंद नगर में बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि भवन की सार्थकता तब है जब हम वहां बैठ समाज को नई दिशा देने की चर्चा करे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार हर वर्ग को ध्यान में रख कार्य कर रही है। जिसके पास भूमि नहीं है उन्हें 10 हजार के साथ-साथ सभी वर्ग के लिए महंगी चिकित्सा से निजात दिलाने आयुष्मान कार्ड की सुविधा दे रही है। इसी तरह गरीबों के लिए आवास सुविधा है। हर वर्ग की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत राशि दी जा रही है।

समाज को दी मेयर ने बधाई
रिसाली निगम महापौर शशि सिन्हा ने गोडवाना समाज के सद्स्यों को एक धागा में पिरोकर रहने वाला समाज निरूपित किया। महापौर ने मंदिर प्रागण में भोले बाबा के प्राण प्रतिष्ठा किए जाने पर समाज को बधाई दी। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, पार्षद चन्द्रभान ठाकुर, ईश्वरी साहू, मण्डल अध्यक्ष अनुपम साहू, राजू जंघेल, समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता विष्णू देव ठाकुर आदि उपस्थित थे।

विधायक ने की घोषणा
लोकार्पण समारोह में समाज के लोगों ने पेयजल की समस्या बताते हुए बोर उत्खनन की मांग की। विधायक ललित चंद्राकर ने अपने निधि से परिसर में जल्द बोर खनन कराने घोषणा की।

आंगनबाड़ी सहायिका, पालना कार्यकर्ता व सहायिका पद हेतु आवेदन आमंत्रित

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में दसवीं पास युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 28 फरवरी को किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र के अलग-अलग कंपनियों में 98 पदों पर भर्ती की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टरऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर दुर्ग में 28 फरवरी को प्रात: 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। प्

इन संस्थानों में होगी भर्ती
प्लेसमेंट केम्प में निजी नियोजक टीओटी सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड कोहका भिलाई द्वारा स्नातक प्रशिक्षण इंजीनियर 15, टेलीकालर 7, एमआईएस कार्यकारी 02, बिक्री प्रतिनिधित्व (फिल्ड भिलाई) 20 और क्रय कार्यकारी 5 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी प्रकार गार्गी रिटेल सर्कुलर मार्केट केम्प 02 भिलाई द्वारा बिक्री कार्यकारी (काउण्टर बिक्री) 15, बिक्री कार्यकारी (फील्ड भिलाई) 20, एमआईएस कार्यकारी 2, डिजिटल मार्केटिंग कार्यकारी 5 और टेलीकालर 7 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आयु सीमा 18 से 35 और शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, ग्रेजुएट/बी.टेक/डिप्लोमा(इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रानिक्स)/ग्रेजुएट/ग्राफिक डिजाइन और वीडियो एडिटिंग अनुभवी को प्राथमिकता दी जाएगी।

ये डॉक्यूमेंट लेकर आएं साथ
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आरके कुर्रे ने बताया कि इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र सभी दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ कार्यालयीन समय पर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में उपस्थित हो सकते हैं।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. भिलाई के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला के पास स्थित महिंद्रा शोरूम में स्कॉर्पियो को पार्किंग में लगा रहे ड्राइवर ने ब्रेक की जगह गाड़ी का एक्सीलेटर दबा दिया। जिससे देखते ही देखते तीन गाडिय़ां उसकी जद में आ गई। इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शिकायत के बाद सुपेला पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

पार्किंग में लगाने के दौरान हादसा
सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे महिंद्रा शोरूम सुपेला का कर्मचारी आरोपी मुकुंद तरोने स्कॉर्पियो निकालकर पार्किंग में खड़ी करने जा रहा था। इसी दौरान ब्रेक की जगह उसका पैर एक्सीलेटर पर पडऩे की वजह से अचानक गाड़ी की स्पीड बढ़ गई। जो सीधे सामने खड़ी बाइक और स्कूटी से टकरा गई। पार्किंग में खड़ी दो गाडिय़ां डैमेज हो गई है। वहीं एक बाइक भी उसकी चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में कुछ लोगों को मामूली चोट आई है।

पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सुपेला पुलिस ने ड्राइवर मुकुंद तरोने को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच जारी है। वहीं महिंद्रा शो-रूम में इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया। घायल युवक भी शो-रूम का ही कर्मचारी बताया जा रहा है। महिंद्रा शोरूम के सामने सर्विस रोड पर स्टाफ और ग्राहकों की गाडिय़ां पार्क की जाती है। जिस कारण जाम की स्थिति बन जाती है।

cg prime news

एक ही परिवार के 6 लोग घायल

CG Prime News@भिलाई. महाकुंभ से लौट रहे छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला परिवार मध्यप्रदेश में सड़क हादसे का शिकार हो गया। भिलाई निवासी परिवार की कार गहरे खाई में गिर गई। जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।

3 की हालत गंभीर

बजाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के बाद 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला राखी सिकदार को मृत घोषित कर दिया गया है। बाकी सभी घायलों को जबलपुर रेफर किया गया है। इसमें तीन महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

भिलाई लौटते वक्त हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, भिलाई के रिसाली निवासी सिकदार परिवार 19 फरवरी को अर्टिगा कार सीजी 07 बीएस 3173 से महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज गया था। 20 फरवरी को सभी लोग महाकुंभ स्नान कर शहडोल-पंडरिया मार्ग से होते हुए भिलाई लौट रहे थे।

बेकाबू कार पेड़ से टकराई फिर खाई में गिरी

इसी तरह तरच गांव के पास उनकी कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई, फिर खाई में जा गिरी। कार में ड्राइवर समेत 7 लोग सवार थे। हादसे की सूचना पर मध्य प्रदेश की बजाग पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस 108 और डायल 100 की टीम की मदद से सभी घायलों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग भेजा गया।

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलाने लिया संकल्प

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) दुर्ग के भिलाई नगर विधानसभा से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने 192 दिनों की जेल यात्रा के बाद आज नई दिल्ली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण मुलाकात में उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व और उनकी विचारधारा को अपना आदर्श बताया।

यह भी पढ़ेः महाशिवरात्रि: शिवनाथ के तट पर है दुर्ग का प्राचीन शिवलिंग, यहां घूमने वाले नंदी को लोग प्यार से खिलाते थे खाना, Video

देवेंद्र यादव ने कहा, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलते हुए आपने नफरत की राजनीति को खत्म करने का जो बीड़ा उठाया है, वही मेरा भी आदर्श है।” उन्होंने कहा कि देशभर में किसानों, मजदूरों, आदिवासियों, दलितों, महिलाओं और युवाओं के अधिकार छीने जा रहे हैं, और कांग्रेस पार्टी लगातार उनके हक के लिए लड़ती आ रही है।

राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ाई तेज होगी

उन्होंने यह भी दोहराया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में यह लड़ाई और मजबूत होगी। मौजूदा समय में देश के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, मजदूरों के अधिकार छीने जा रहे हैं, दलितों और आदिवासियों को न्याय नहीं मिल रहा है, और बेरोजगारी के कारण युवा परेशान हैं।

देवेंद्र यादव ने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी इन मुद्दों को लेकर मजबूती से खड़ी रहेगी और अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई जारी रखेगी।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. रांची (झारखंड) में आयोजित 68वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट 2024-25 (68th All India Police Duty Meet) में दुर्ग रेंज के बालोद जिले में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (ASI) धरम भूआर्य ने भी अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए पुलिस ऑपरेशन इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है। देशभर के 28 राज्यों की पुलिस टीमों और अर्धसैनिक बलों के कुल 1228 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ पुलिस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए साइंटिफिक एड्स टू इन्वेस्टिगेशन एवं डॉग स्क्वाड प्रतियोगिता में रजत पदक (सिल्वर मेडल) अर्जित किया है।

cg prime news


68 वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में दुर्ग रेंज के एएसआई ने जीता सिल्वर मेडल, आईजी ने दी बधाई

जीता सिल्वर मेडल
इस उपलब्धि पर पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग ने पूरी टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही, दुर्ग रेंज के बालोद जिले में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (ASI) धरम भूआर्य ने भी अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए पुलिस ऑपरेशन इवेंट पर सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज के मार्गदर्शन में सहायक उपनिरीक्षक धरम भूआर्य का चयन किया गया था। जिसके बाद उन्होंने झारखंड में आयोजित इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में दुर्ग रेंज सहित छत्तीसगढ़ पुलिस का मान बढ़ाया। यह उपलब्धि न केवल छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह भविष्य में और अधिक सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा भी देती है।