Home » भिलाई » Page 14
Category:

भिलाई

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. भिलाई में नाली में दो युवकों का शव मिला है। जिसमें से एक मृत युवक की पहचान हो गई। वहीं दूसरे युवक की दो दिन बाद भी पहचान नहीं होने के कारण पुलिस ने उसका कफन दफन कर दिया। पुलिस को आशंका है कि दोनों युवक की मौत शराब के नशे में नाली में गिरने से हुई है।

सफाई कर्मचारी के रूप में हुई पहचान

पहला मामला सुपेला थाना क्षेत्र के स्मृति नगर चौकी का है। यहां नाले में एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने पहचान की तो उसकी पहचान मोहन देशमुख पिता पुनीत देशमुख (35 साल) के रूप में हुई। मोहन मॉडल टाउन जुनवानी का रहने वाला है। वो आदतन शराबी है। होली के दूसरे दिन मृत युवक की मां को सूचना मिली एक युवक की लाश नाले में पड़ी मिली है। घर के लोग जब उसे देखने पहुंचे तो उसकी पहचान मोहन देशमुख के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने उसके शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

मृतक की मां ने बताया कि मोहन नाली साफ सफाई, हेल्परी का काम करता था। वो पिछले दस दिनों से लापता था। वो पहले भी कई बार इसी तरह घर से कई दिनों तक बाहर रहता था और शराब के नशे में पड़ा रहता था। उसकी शराब पीने की लत के चलते ही मां ने उसकी शादी नहीं की थी।

हथखोज में मिले शव की नहीं हुई पहचान

भिलाई तीन पुलिस को हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया में जियो पंप के पास नाले में एक युवक का शव मिला। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया। कई लोगों से पूछताछ और पहचान कराने के बाद भी जब उसकी पहचान नहीं हुई और शव डिकंपोज होने लगा तो पुलिस ने रविवार को उसके शव को दफना दिया।

भिलाई . ट्विनसिटी में होली के त्योहार को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। शहर के कॉलेजों में स्टूडेंट्स की होली की शुरुआत तो कई दिन पहले ही हो गई। होली के मौके पर रंगों से सजी ऐसी ही एक शानदार शाम गुरुवार को रूंगटा आर-१ इंजीनियरिंग कॉलेज में देखने को मिली। यहां स्टूडेंट्स और फैकल्टीज के लिए विशेष होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। पूरी तरह से हर्बल रंगों की इस होली में फूलों और अबीर-गुलाल के साथ होली खेलकर उत्सव की शुरुआत हो गई।

फैकल्टी ने परंपरा के अनुसार सबसे पहले राधा रानी और भगवान कृष्ण पर गुलाल चढ़ाया। इसके बाद रंगों की फुलकारी में सभी मग्न हो गए। गहरें रंगों की यह शाम यादगार बन गई। फैकल्टीज ने एक-दूसरे पर गुलाल बम फेकें। एक दूसरे को पिचकारी और गीले रंगों ने सराबोर कर दिया। ढोल मृदंग और मजीरे की थाम भी रूंगटा कैंपस में शानदार अहसास करा रही थी। सभी अपने सार्थियों को इस होली दिल खोलकर रंगों को अपनाने की अपील करते दिख रहे थे। रूंगटा परिवार के मुखिया चेयरमैन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर सोनल रूंगटा, डॉ. सौरभ रूंगटा और तमाम ग्रुप डायरेक्टर्स ने भी इस होली में प्रत्यक्ष हिस्सेदारी निभाई और फैकल्टीज के साथ जमकर होली खेली।

फाग गीतों से गूंजा आर-1 कैंपस

कॉलेज के डीन ईसीएस डॉ. सत्यधर्म भारती ने बताया कि, रूंगटा कैंपस में खेली गई होली का उल्लास केवल रंगों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि भजन-कीर्तन और फाग गीतों के माध्यम से पूरे वातावरण को रंगमय बना दिया। सभी ने आज बिरज में होली रे रसिया और रंग बरसे भीगे चुनर वाली जैसे पारंपरिक फाग गीत गाए। इस मौके पर सभी फैकल्टीज ने होली के गीतों पर जमकर डांस भी किया। रंग बिरंगे गुलाल के बीच सभी ने इस होली मिलन कार्यक्रम को खूब पसंद किया। कैंपस की इस खास होली में फैकल्टीज ने कई सारे गेम्स भी खेले।

होली के पकवान बने खास

रूंगटा कैंपस के इस होली मिलन कार्यक्रम में फैकल्टीज ने भाग लिया और अपने सार्थियों के साथ जमकर होली खेली। इस मौके पर सभी के लिए ठंडाई का इंतजाम भी रखा गया था। कार्यक्रम में बिखर रहे रंगो के बीच सभी के लिए होली स्पेशल स्वल्पाहर की व्यवस्था भी की गई। इसमें दही बड़े, कचौडिय़ां, गुजिया, रसगुल्ला, भजिए, चाट पकौड़े आदि शामिल रहे। सभी ने इन होली स्पेशल पकवानों का खूब लुत्फ उठाया।

एकता का संदेश देती होली

चेयरमैन संतोष रूंगटा ने संदेश दिया कि होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि अन्याय के अंत और धर्म की स्थापना का पर्व है। यह पर्व प्रेम, सद्भाव और एकता को मजबूत करता है। इसी उद्देश्य से होली के दिन लोग एक-दूसरे को गले लगाते हैं और आपसी वैमनस्य को भूलकर प्रेमपूर्वक रंग खेलते हैं।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. अपनी बीमारी और घरेलू समस्याओं के कारण एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने शनिवार को पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पूरा मामला भ_ी थाना क्षेत्र का है। बुजुर्ग की पेड़ पर फंदे से लटके हुए लाश चंद्रा मौर्या अंडर ब्रिज के पास मिली। जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। बुजुर्ग की जेब से एक सुसाइडल नोट भी बरामद किया गया है।

बीमारी से परेशान था बुजुर्ग

भ_ी थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि बुजुर्ग की उम्र 65 वर्ष है। वह सुपेला कॉन्ट्रेक्टर कॉलोनी निवासी था। मृतक के जेब से जो सुसाइडल नोट मिला है उसमें बीमारी और अन्य समस्याओं के कारण सुसाइड करने की बात लिखी हुई है। मृतक की पहचान आरती साहू पिता महेतरू राम साहू के रूप में की गई है। उसने नायलोन रस्सी से फांसी लगाया है।

परिजनों को दी गई सूचना

पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। होली के दूसरे दिन बुजुर्ग के इस आत्मघाती कदम से पूरा परिवार सकते में है। फिलहाल पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. गर्मी अब तेवर दिखाने लगी है। मार्च महीने में ही पारा 40 डिग्री सेल्सियस को छूने लगा है। ऐसे में भिलाई नगर निगम ने आखिकर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लगे वाटर एटीएम की सुध लेना शुरू कर दिया है। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के सभी जोन अंतर्गत वाटर एटीएम लगाया गया है। जो वाटर एटीएम चल रहे है, उसे और व्यवस्थित किया जायेगा। निगम के अधिकारियों ने बताया कि कुछ वाटर एटीएम में संधारण की आवश्यकता है। उसे एजेंसी के माध्यम से संधारित करवाया जा रहा है। गर्मी को देखते हुए निगम का यह प्रयास होगा कि सभी को पीने के लिए साफ पानी मिले।

20 लीटर मिल रहा पानी

आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने स्वयं जाकर नगर निगम भिलाई क्षेत्र में संचालित हो रहे वाटर एटीएम का निरीक्षण किया। जोन क्रं. 5 में कुल 26 वाटर एटीएम संचालित है, जिसमें से 19 में पानी का सप्लाई चालू है। 7 वाटर एटीएम खराब है। आयुक्त ने स्वयं पानी पीकर सेक्टर 4 पोस्ट ऑफिस के पास वाटर एटीएम के पानी की शुद्धता की जांच की। बीएसएनएल से रिटायर्ड रमेश सोनी ने बताया कि इस वाटर एटीएम का पानी बहुत मीठा है। इसलिए मैं यहीं से पानी ले जाता हूं। निगम भिलाई का यह बहुत अच्छा प्रयास है, कि सबको पीने का शुद्ध मिनरल वाटर 5 रूपये में 20 लीटर मिल रहा है।

असमाजिक तत्व करते हैं मशीन से खिलवाड़

वाटर एटीएम संधारणकर्ता एजेंसी जे कल्याण ने बताया कि कई बार लोग पानी नहीं रहने पर वाटर एटीएम चालू कर देते है। इससे एयर ले लेता है। एयर निकालने में 2 से 3 घंटा लग जाता है। कभी-कभी मोटर भी जल जाता है, इसी के कारण बहुत सारे वाटर एटीएम में पानी नहीं आ रहा है। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पानी का नल, पैनल एवं अन्य सामग्री भी चोरी कर लिया गया है। इसके कारण पानी की सप्लाई नहीं हो पा रहा है। नगर निगम भिलाई द्वारा सभी वाटर एटीएम का एजेंसी के माध्यम से सर्वे कराया जा रहा है। जिस एटीएम में कम खराबी है, उसे पहले चालू कर दिया जाएगा। जिसमें ज्यादा समस्या है उसको भी संधारित कर चालू कर किया जाएगा।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. इस्पात नगरी भिलाई में होली के दिन झारखंड के विधायक के दामाद की रोड एक्सीडेंट (Road accident in bhilai) में मौत हो गई। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। जहां फौजी नगर हाउसिंग बोर्ड के पास शुक्रवार शाम विधायक के दामाद बाइक सवार धर्मेंद्र सिंह की बाइक एक बिजली पोल से टकरा गई। जिससे उसके सिर पर गहरी चोट आई। मौके पर ही धर्मेंद्र ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद तुरंत उसके शव को लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय सुपेला लाया गया।

निजी कंपनी में करता था काम

जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय ने बताया कि मृतक धर्मेंद्र सिंह बाइक में सवार था। तेज रफ्तार बाइक से ही वह पोल से टकरा गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। वह एक निजी कंपनी में कार्यरत था। सूचना के बाद तुरंत शव को पीएम के लिए सुपेला सरकारी अस्पताल रवाना किया गया। पीएम रिपोर्ट में अत्यधिक शराब सेवन की बात सामने आई है ।

कलेक्टर को आया मंत्रालय से फोन

बिहार के विधायक के दामाद की मौत के बाद कलेक्टर अभिजीत सिंह को होली के दिन देर शाम मंत्रालय से फोन आया। कलेक्टर ने इसकी सूचना तुरंत दुर्ग एसपी और सीएमएचओ को दी। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एएसपी शहर सुखनंदन राठौर, सीएसपी छावनी और जामुल थाना प्रभारी रात 10 बजे के लगभग सुपेला अस्पताल पहुंचे। वहां रातों रात डॉक्टरों को बुलाकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी भी मौजूद रहे।

रात में ही शव भेजा गया बिहार

मिली जानकारी के अनुसार मृतक धर्मेंद्र बिहार के के औरंगाबाद जिले के चटेवा का रहने वाला था। वीआईपी फोन कॉल के कारण दुर्घटना के चंद घंटों के बाद पीएम किया गया और शव को रात में बिहार के लिए रवाना किया गया। एंबुलेंस के साथ ही मृतक की पत्नी और बच्चों को भी बिहार भेजन की व्यवस्था की गई।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और एआईसीसी (AICC) महासचिव भूपेश बघेल (former CM chhattisgarh Bhupesh Baghel) और बेटे चैतन्य के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमार कार्रवाई चल रही है। पूर्व सीएम के घर ईडी रेड (ED Raid in bhilai) के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है। विधानसभा के प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायकों ने ED की कार्रवाई को गलत बताते हुए जमकर हंगामा किया। वहीं कई कांग्रेसी सदन के वेल में घुस आए। नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर लिया। बतां दे कि सोमवार सुबह 7 बजे से ईडी की टीम रेड कार्रवाई करते हुए पूर्व सीएम और उनके बेटे चैतन्य बघेल से भिलाई तीन पदुम नगर स्थित उनके घर पर पूछताछ कर रही है।

ED की टीम पर पथराव
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ED ने कार्रवाई के बीच सोमवार दोपहर नोट गिनने और सोना जांचने की मशीनें पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर मंगवाई है। इसी बीच ED की कार पर बाहर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। सुरक्षा में लगे जवान भी भागते दिखे। ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की कार को रोकते भी दिखे। इस बीच उनकी पुलिस से झड़प हुई है। मंगवार को कांग्रेस ने प्रदेशभर में ईडी की कार्रवाई के विरोध में भाजपा और ईडी का पुतला दहन करने का ऐलान किया है।

cg prime news

पूर्व CM भूपेश के घर ED ने मंगवाई नोट गिनने और सोना जांचने की मशीन, समर्थकों ने किया पथराव

बड़ी संख्या में समर्थक कर रहे नारेबाजी
भिलाई के पदुमनगर स्थित पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर के बाहर सुबह से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद हैं। ये सभी ED की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मुताबिक प्रदेश के गृहमंत्री सवालों से घिरे हुए हैं, विधानसभा में सवालों का कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं। इसलिए भूपेश बघेल के खिलाफ ईडी का दुरुपयोग कर रहे हैं। कांग्रेसियों ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधते हुए केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

एक साथ 14 जगहों पर छापा
ईडी ने सोमवार सुबह दुर्ग-भिलाई में एक साथ 14 जगहों पर छापेमार कार्रवाई की है। ईडी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि चैतन्य बघेल से जुड़े कई ठिकानों समेत 14 जगहों पर छापे पड़े हैं। 2100 करोड़ रुपए के शराब घोटाले में चैतन्य बघेल को भी लाभ पहुंचाने का दावा किया गया है। चैतन्य के करीबी और सहयोगी लक्ष्मीनारायण बंसल और पप्पू बंसल के ठिकानों पर भी कार्रवाई चल रही है। ईडी ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम पीएमएलए के तहत छत्तीसगढ़ गे दुर्ग जिले में 14 स्थानों पर छापेमारी की गई है। यह कार्रवाई राज्य में हुए शराब घोटाले से जुड़े मामले में की गई है। जिसमें अनुमानित 2,161 करोड़ रुपए की अवैध कमाई की गई है।

इनके यहां भी पड़ा छापा
भिलाई तीन के अलावा ED ने नेहरू नगर में मनोज राजपूत, चरोदा में अभिषेक ठाकुर और संदीप सिंह, कमल अग्रवाल किशोर राइस मिल दुर्ग, सुनील अग्रवाल सहेली ज्वेलर्स दुर्ग और बिल्डर अजय चौहान के यहां भी छापेमारी की है। ये सभी पूर्व सीएम बघेल के करीबी बताए जा रहे हैं।

CG Prime News@ भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई 3 में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED ने सोमवार सुबह छापा मारा है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व CM बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के नाम से वारंट जारी करते हुए ED की टीम छापा मारने पहुंची है।

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस, कोयला घोटाला, महादेव सट्टा ऐप, DMF फंड घोटाला केस को लेकर ED की टीम भूपेश बघेल के घर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। जहां उनके बेटे की भी इन घोटालों में संलिप्ता से जुड़े हुए दस्तावेज खंगाल रही है। बता दें ED ने भूपेश बघेल के भिलाई 3 के जिस घर में छापा मारा है वहां पर पूर्व सीएम बघेल और उनके बेटे सपरिवार मौजूद है। ED की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है।

ED ने भिलाई के साथ ही छत्तीसगढ़ के 15 जगहों पर सोमवार को एक साथ छापेमार कार्रवाई की है। जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी भिलाई निवासी संदीप सिंह और अभिषेक के घर भी ED की टीम पहुंची है। सोमवार  सुबह 7 बजे ED की टीम भिलाई तीन स्थित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पहुंची। जहां चैतन्य बघेल के नाम से छापे मार कार्रवाई करते हुए दस्तावेजों की जांच कर रही है। एडी की छापे मार करवाई से कांग्रेस नेताओं में हड़कंप मच गया है।

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में पूर्व आबकारी मंत्री व कोंटा विधायक कवासी लखमा को ED ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उनके बेटे हरिश कवासी पर भी ED कार्रवाई कर चुकी है। इस मामले में आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव रहे अरुण प्रति त्रिपाठी और तीन अन्य लोगों को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री के घर ED के छापेमार कार्रवाई से छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल आ गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री के घर ED की छापेमार कार्रवाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री के घर के सामने एकत्रित होकर नारेबाजी कर रहे हैं। वही अप्रिय स्थिति को संभालने के लिए बड़ी संख्या में CRPF और स्थानीय पुलिस की तैनाती की गई है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. आवारा कुत्तों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए भिलाई निगम एक्शन में आ गई है। अब एक शिकायत पर ही निगम की टीम आवारा कुत्तों को पकडऩे पहुंचेगी। भिलाई निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने नियमानुसार एजेंसी को नियुक्त किया है। वह एजेंसी टोल फ्री नंबर निदान 1100 पर आ रहे मांग के हिसाब से कुत्ता पकडऩे का कार्य कर रही है।

निगम ने की लोगों से अपील
नगर निगम भिलाई क्षेत्र में सड़क में आवारा कुत्तों का जमवाड़ा बढ़ गया है। आए दिन लोगों की शिकायत रहती थी की सड़क के कुत्ते बहुत परेशान कर रहे हैं। उसी के देखते हुए सभी नागरिकों से निवेदन है कि अपने-अपने घरों के कुत्तों को बंद करके अपने घरों में रखें। उनके गले में पट्टा भी लगा दे, जिससे कुत्ता पकडऩे वालों को पहचान में आसानी हो। जो कुत्ते पकड़े जा रहे हैं उनका बधियाकरण भी किया जा रहा है। जिससे उनकी और जनसंख्या बढऩे पर विराम लगाया जा सके। उन कुत्तों को डॉक्टरी उपचार कर देने के बाद उन्हें उन्हें छोड़ दिया जा रहा है।

किया जा रहा कुत्तों का बधियाकरण
निगम के स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली ने बताया कि अभी कुत्तों की संख्या ज्यादा हो गई है। एजेंसी धीरे-धीरे सभी क्षेत्रों में जाकर के कुत्ता पकडऩे का कार्य करेगी । कुत्ता पकडऩे की एक प्रक्रिया है। यह भी ध्यान रखना है कि उन्हें किसी प्रकार की शारीरिक क्षति ना हो। बस उनकी प्रजनन क्षमता बंद हो जाए जिससे और कुत्ते ना पैदा हो। अभी तक 35 से अधिक कुत्तों का बधियाकरण किया जा चुका है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में सीमा सुरक्षा बल BSF के दो जवानों को पुलिस ने छेडख़ानी के आरोप में गिरफ्तार किया है। सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि बीएसएफ (BSF) के दो जवान और उनके साथ एक प्राइवेट ड्राइवर की शिकायत के लेकर ट्रैफिक पुलिस आई थी। जिसके बाद तीनों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पूरा मामला शनिवार रात का है।

लड़की को समझाना पड़ गया भारी
सुपेला थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों जवानों और उनके साथ एक प्राइवेट ड्राइवर शनिवार रात लगभग 8.30 बजे बेलवा तालाब पार्क पहुंचे थे। यहां एक लड़की उन्हें सुनसान जगह में बैठे मिली। उन्होंने लड़की से पूछा कि यहां रात में अकेले क्या कर रही हो। लड़की ने उनसे उनका परिचय पूछा तो उन्होंने खुद को सेंट्रल पुलिस बीएसएफ बताया। उनकी बात सुनकर लड़की कुछ देर में ही अपने ब्वॉयफ्रेंड और उनके साथ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को मौके पर बुला लिया। एनएसयूआई कार्यकर्ता बिना जांच पड़ताल किए ट्रैफिक टॉवर नेहरू नगर पहुंच गए। वहां ट्रैफिक एएसपी ऋचा मिश्रा से कार्रवाई की मांग करने लगे।

पुलिस के कर दिया हवाले
ट्र्रैफिक पुलिस ने इस मामले को लेकर दोनों बीएसएफ जवानों और निजी चालक को छेडख़ानी के आरोप में सीधे सुपेला थाना पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं बीएसएफ को अलॉट निजी चारपहिया गाड़ी जिस पर नीली बत्ती लगी है उसे भी जब्त कर लिया। वहीं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बीएसएफ जवानों पर फर्जी पुलिस कर्मी का भी आरोप लगा दिया। जिसके बाद दोनों जवानों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद उनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करके कार्रवाई की गई है।

बीएसएफ के पकड़े गए जवानों की पहचान राहुल राठौर और ढाल सिंह के रूप में हुई है। दोनों सिपाही हैं। उनके साथ निजी ड्राइवर भी था, जिसकी पहचान टंडन के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों बीएसएफ जवानों का टेक हेडक्वार्टर कांकेर है और कार्यालय भिलाई सेक्टर 6 में भी हैं।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. निगम (Risali nagar nigam) आयुक्त मोनिका वर्मा घनी आबादी वाले क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं की लगातार समीक्षा कर रही है। स्वच्छता श्रृंगार के तहत कार्य करने वाली एजेंसी को सख्त लहजे में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने या कोताही बरतने पर अनुबंध निरस्त किया जाएगा। स्लम और घनी आबादी वाले क्षेत्र में कुल 29 सार्वजनिक शौचालय (public toilet) है।

सात एजेंसी से अनुबंध
पब्लिक टॉयलेट के संचालन के लिए निगम से कुल 7 एजेंसी ने अनुबंध किया है। सार्वजनिक शौचालायों का उपयोग करने वालों को सुविधाएं देने का कार्य भी एजेंसी को ही करना है। शौचालय चलाने अधिकृत एजेंसी को आयुक्त मोनिका वर्मा ने स्पष्ट कहा कि सुविधाओं में कटौती करने पर एक पक्षयी कार्यवाही करते अनुबंध निरस्त कर दी जाएगी।

रखना होगा रजिस्टर
आयुक्त ने निर्देश दिए है कि गेट में 3 तरह का रजिस्टर रखना अनिवार्य है। शिकायत, स्टॉक और फीड बैक रजिस्टर पूरे समय नागरिकों को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य के बाद सभी एजेंसी चेक लिस्ट का मिलान कर शौचालय हैंड ओवर ले। आयुक्त ने निर्देश दिए है कि मार्च में ओडीएफ डबल प्लस और वाटर प्लस योजना के तहत निगम क्षेत्र में सर्वे के लिए टीम आएगी। इसे ध्यान में रख एजेंसी कार्य करे।

रायपुर। CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ सरकार ने अपना साल 2025 का बजट सोमवार यानी 3 मार्च (आज) को पेश किया। इस बजट में कई अहम घोषणाएं की गई है। इनमें शिक्षा, युवा, रोजगार समेत अन्य क्षेत्रों के लिए करोड़ों का प्रावधान बजट में किया गया है। वित्त मंत्री ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है।

20 सरकारी विभागों में इस साल 10000 पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा स्कूल और कॉलेजों में भी शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस बार 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। वहीं स्कूलों के शिक्षकों और कॉलेज के शैक्षणिक पदों की स्वीकृति भी इस वित्तीय वर्ष में दी जाएगी।

केंद्र के बराबर डीए

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारियों के डीए में वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि डीए बढ़ाकर 53 फीसदी कर दिया जाएगा। मार्च माह का वेतन जो अप्रैल में देना होगा। बढ़ हुए महंगाई भत्ते के साथ दिया जाएगा।

CG Budget 2025: 12 नए शासकीय नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की घोषणा

बजट भाषण में वित्त मंत्री ने 12 अतिरिक्त नए शासकीय नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की घोषणा की है। इसके लिए 34 करोड़ा का प्रावधान का प्रावधान किया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि प्रदेश में नर्सिंग छात्र के लिए सुविधा प्रदान करते हुए प्रदेश सरकार ने 12 नए कॉलेजों के निर्माण का ऐलान किया है। जिसके बाद अब प्रदेश में शासकीय नर्सिंग कॉलेजों की संख्या बढ़कर 20 हो जाएगी।

बजट में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बलरामपुर, दंतेवाड़ा, जांजगीर—चांपा, बीजापुर, कुरुद, जशपुर पुसौर, कोरबा,महासमुंद जिले में नए शासकीय नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की घोषणा की है। इसके साथ ही बजट में आईटीआई और पॉलीटेकनिक कॉलेज सुविधाओं के विकास के लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया है। साथ की नए आईटीआई का प्रावधान बजट में किया गया है।

CG Budget 2025: पीएम आवास में 8500 करोड़ रुपये का प्रावधान

वित्त मंत्री ने बजट में आवास योजना के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए 8500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाएगा। इसके अलावा पीएम गृहप्रवेश योजना का भी शुभारंभ किया जाएगा।

महतारी वंदन योजना के लिए क्या

महतारी वंदन योजना के लिए बड़ा बजट दिया गया है। पिछली बार की तुलना में इस बार 2500 हजार करोड़ रुपये अधिक दिए गए हैं। पिछली बार 3000 करोड़ का प्रावधान रखा गया था। इस बार 5 हजार 500 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। 3 साल में हमने 8 लाख महिला सदस्यों को लखपति दीदी योजना के तहत लखपति बनाने का लक्ष्य रखा है।

CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ का 25वां बजट

छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी 25वां बजट पेश कर रहे हैं। ओपी चौधरी इस बार ‘GATI’ थीम पर बजट पेश कर रहे हैं। गति मतलब G का अर्थ गुड गवर्नेंस, A अर्थ एक्सलेरेटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, T का अर्थ टेक्नोलॉजी और I का मतलब इंडस्ट्रियल ग्रोथ से है। इसके पहले चौधरी ने GYAN थीम पर बजट पेश किया था।

cg prime news

हॉर्स राइडिंग, स्केटिंग और स्वीमिंग जैसे खेलों को मिलेगा बढ़ावा

CG Prime News@भिलाई. नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के जीई रोड के समीप प्रियदर्शिनी परिसर पश्चिम में 15 करोड़ की लागत से 17 एकड़ में sports कॉम्प्लेक्स बनेगा। जो पूरी तरह से आधुनिक होगा। यहां पर हॉर्स राईडिंग, स्वीमिंग पूल, स्केटिंग ट्रेक, रनिंग ट्रेक, 400 लोगों के बैठने लायक ऑडिटोरियम, पार्किंग, दुकान, बाउण्ड्रीवाल सजावट लाइटिंग के साथ निर्माण प्रस्तावित है। जिसका भव्य गेट नेशनल हाईवे 53 से लगा हुआ होगा।

कलेक्टर ने किया निरीक्षण

सोमवार को कलेक्टर रिचा प्रकाश चैधरी ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय भी थे। उपस्थित निगम के अभियंताओं से पूरी विस्तृत जानकारी ड्राईंग और डिजाईन के साथ प्राप्त की। कहां से कहां तक रनिंग ट्रेक, स्वीमिंग पुल, ऑडिटोरियम, हॉर्स राईडिंग, स्केटिंक ट्रेक, पार्किंग, दुकान, बाउण्ड्रीवाल के प्रस्तावित स्वरूप के बारे में जानकारी प्राप्त की।

कलेक्टर ने दिए सुझाव

जिला कलेक्टर का सुझाव था कि इस प्रकार का निर्माण हो, जिससे इस क्षेत्र के खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन मिले। हमारे जिल से राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी विजयी होकर निकले और राज्य एवं देश का नाम रोशन करें। यहां पर भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी हो सके।

विधायक का ड्रीम प्रोजेक्ट

वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है, उनके द्वारा इस प्रकार का बहु उपयोगी स्पोट्र्स परिसर का निर्माण करने का सुझाव दिया गया था। जिसके उपर निगम आयुक्त द्वारा अपने विभागीय जोन आयुक्त एवं अभियंताओं से विचार-विमर्ष किया गया। उसके बाद परिसर को अपने स्वरूप के साथ प्रस्तावित किया गया। कलेक्टर के पास प्रोजेक्ट बनाकर प्रस्तुत किया गया। जिसमें कलेक्टर द्वारा खनिज एवं न्यास मद से हार्स राईडिंग एवं स्केटिंग ट्रेक बनाने के लिए राशि की स्वीकृति मिल गई है। शेष खेल के लिए प्रोजेक्ट बनाकर जिला प्रशासन एवं शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही बाकी का काम भी शुरू हो जाएगा।