Home » राष्ट्रीय » Page 2
Category:

राष्ट्रीय

कोरबा। Patwari Bribery Case: छत्तीसगढ़ में दिनों-दिन रिश्वतखोरी के मामले बढ़ते ही जा रहे है। इसी बीच कोरबा जिले में ACB ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पसान थाना क्षेत्र के ग्राम दुल्लापुर में एक पटवारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। टीम की इस कार्रवाई से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम दुल्लापुर (पसान क्षेत्र) के रहने वाले ग्रामीण के अनुसार जमीन रिकॉर्ड को ऑनलाइन अपडेट कराने के लिए उसने अजगरबहार तहसील में पदस्थ पटवारी सुलतान सिंह बंजारे से मुलाकात की। पटवारी ने जमीन रिकॉर्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग की। इसके बाद ग्रामीण ने इसकी शिकायत बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी से की। इस दौरान आरोपी पटवारी कलेक्टर कार्यायल के सामने ही ग्रामीण से पैसे ले रहा था, तभी एसीबी की टीम ने मौके पर उसे रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

Video वायरल

राजस्व विभाग में हड़कंप मचा

बता दें कि इस कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। सुलतान सिंह बंजारे को तत्काल हिरासत में ले लिया गया है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। ACB की यह कार्रवाई बिलासपुर यूनिट द्वारा की गई है, जो प्रदेश में रिश्वतखोरी के खिलाफ लगातार सक्रिय है।

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है। यहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नी व पहली पत्नी के चाचा को मौत के घाट उतार दिया है। आरोपी ने दोनों पर धारदार टंगिया से ताबड़तोड़ हमला कर इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया। देर रात दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक ने दूसरी शादी की थी। करीब तीन वर्ष साल पहली पत्नी की मौत होने के बाद उसने फूलकुंवर से दूसरी शादी की थी। लक्ष्मण माझी पहली पत्नी का चाचा था। बताया जा रहा है कि 4 अप्रैल मनोज माझी गांव के ही बिफन माझी के साथ लकड़ी काटने जंगल गया था। देर शाम दोनों घर लौटे। इस दौरान मनोज माझी घर में पहुंचा तो कमरे में उसकी पत्नी गांव के ही लक्ष्मण माझी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली। पत्नी को इस हाल में देख वह अपना आपा खो बैठा और टांगी से दोनों पर प्राणघातक हमला कर दिया। हमले में दोनों की मौके पर मौत हो गई।

आरोपी गिरफ्तार

इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हत्याकांड का आरोपी गांव में घूम रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी मनोज मांझी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस मामले में मनोज मांझी के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। साथ ही घटना में प्रयुक्त टांगी भी जब्त किया. आरोपी को न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Startup center will be opened in Science College Durg दुर्ग जिले में आर्थिक विकास और रोजगार को बढ़ावा देने जिला मुख्यालय स्थित साइंस कॉलेज परिसर में शीघ्र स्टार्टअप सेंटर (Startup Center) का शुभारंभ होगा। कलेक्टर अभिजीत सिंह ने शुक्रवार को साइंस कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम से संलग्न कक्ष जिसमें स्टार्टअप सेंटर स्थापित किया जाएगा, का अवलोकन किया। उन्होंने प्रोग्राम मैनेजर समिरन मित्रा, पीएमयू श्री अयाज खान और यामिनी से स्टार्टअप गतिविधियों की जानकारी ली।

कलेक्टर ने दिया शीघ्र कार्य पूर्ण कराने का निर्देश

कलेक्टर सेंटर में आवश्यक निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि स्टार्टअप पहल का लक्ष्य नवाचार और उद्यमशीलता के लिए एक ऐसा सुदृढ़ परिस्थितिकी तंत्र निर्मित करना है, जो कर लाभ, सरल अनुपालन और वित्त पोषण के अभिगम जैसे उपायों के माध्यम से स्टार्टअप्स की सहायता कर आर्थिक विकास और रोजगार को बढ़ावा दें। स्टार्टअप इंडिया पहल का उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना, स्टार्टअप का समर्थन करना और निवेश को प्रोत्साहित करना है।

औद्योगिक विकास नीति पर संभाग स्तरीय कार्यशाला संपन्न

दुर्ग जिले के भिलाई स्थित महात्मा गांधी कला मंदिर में शुक्रवार को औद्योगिक विकास नीति 2024-30, रैम्प तथा इज ऑफ र्डूइंग बिजनेस पर संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष कलेक्टर अभिजीत सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश और प्रदेश के विकास में उद्योग का महत्वपूर्ण योगदान है। शासन की मंशा है कि प्रदेश की जीडीपी में औद्योगिक समूह का योगदान भी हो।

cg prime news

कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश की नई औद्योगिक विकास नीति में कई ऐसे प्रावधान है, जो उद्योगों को बढ़ावा देने में सहयोगी है। इससे सकारात्मक माहौल निर्मित होगा और उद्योग व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। कलेक्टर ने कहा कि सन् 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश की औद्योगिक नीति यहां के उद्यमियों के लिए सहायक होगी। उन्होंने कहा कि जिले में औद्योगिक विकास हेतु जिला प्रशासन यहां के उद्योगपतियों को हर संभव सहयोग करेगी।

कार्यशाला में केन्द्र सरकार द्वारा एमएसएमई उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए जारी रैम्प स्कीम की विस्तृत जानकारी ईवाय की टीम द्वारा दी गई। साथ ही राज्य की नवीन औद्योगिक विकास नीति-2024-30 के अंतर्गत रोजगार रणनीति, नवीन पहल, समग्र औद्योगिक विकास, सूक्ष्म, लघु, मध्यम व वृहद उद्यम, औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन तथा विशिष्ट उत्पाद श्रेणी के वृहद उद्यमों के लिए औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पर परिचर्चा कर प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान किया गया।

बिलासपुर। AAP in cg nikay chunav छत्तीसगढ़ में हुए निकाय चुनाव आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए अच्छी खबर लेकर आए।आप ने एक नगर पालिका सीट पर जीत दर्ज कर ली है, यह सीट बिलासपुर नगर निगम में है।हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी के लिए मायूसी लेकर आए थे. हालांकि आप को इससे थोड़ी राहत मिल सकती है कि पार्टी ने दिल्ली से दूर छत्तीसगढ़ में निकाय चुनावों में खाता खोल लिया है। AAP ने बोदरी नगर पालिका परिषद पर जीत दर्ज की है, जहां से आप प्रत्याशी नीलम वर्मा जीती हैं।

AAP in cg nikay chunav कौन हैं जीतने वाली आप प्रत्याशी

चुनाव से पहले नीलम वर्मा किसी पार्टी से नहीं जुड़ी थीं। चुनाव के ठीक पहले पार्टी ने इन्हें अध्यक्ष प्रत्याशी मनोनीत किया। जिसके बाद बोदरी में आम आदमी पार्टी के पक्ष में माहौल बना हुआ था। जिसका लाभ उन्हें मिला। AAP in cg nikay chunav नीलम विजय वर्मा के साथ वार्ड नंबर 7 से भावना आशीष खत्री, वार्ड नंबर 8 से श्याम आया गुड्डू, वार्ड नंबर 14 से विजय वर्मा झा और वार्ड नंबर 13 से डॉली दीपक जलवानी ने भी जीत दर्ज की।

बलरामपुर। Death by negligence राजपुर विकासखंड के पहाड़ी कोरवा आश्रम लाऊ में पढ़ने वाले पहली कक्षा के छात्र अजीत सिंह (7 वर्ष) की इलाज के अभाव में मौत हो गई। अजीत शनिवार से बीमार था और उसे पेचिश की शिकायत थी। हालत बिगड़ने पर रविवार को उसे इलाज के लिए अंबिकापुर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही एम्बुलेंस में उसने Death by negligence दम तोड़ दिया। आश्रम की लापरवाही के चलते छात्र की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

एक निलंबित

जिला शिक्षा अधिकारी डीएन मिश्रा ने बताया कि मामले में विकासखंड राजपुर के पहाड़ी कोरवा आश्रम लाऊ के छात्र अजीत कुमार की मृत्यु हुई है। Death by negligence इसमें प्रथम दृष्टया वहां के प्रभारी अधीक्षक बीरसाय मरावी की लापरवाही प्रमाणित पाई गई है। उक्त लापरवाही प्रमाणित किए जाने कारण को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में अब महापौर (mayor elections in Chhattisgarh) और अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष चुनाव पद्धति से होगा। अब जनता पार्षद के साथ महापौर का भी वोट डालकर सीधे चुनाव करेगी। वहीं अब राजनीतिक पार्टियों को भी मेयर के लिए टिकट देकर अपने कैंडिडेट चुनाव में उतारने पड़ेगे। यह बड़ा फैसला सोमवार को साय कैबिनेट ने लिया है। इस फैसले के बाद प्रदेश में राजनीति गरमा गई है। आने वाले साल में नगरीय निकाय चुनाव होने हैं। ऐसे में साय सरकार के इस बड़े फैसले से राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ जाएगी। (There will be direct mayor elections in Chhattisgarh)

र सकती है सरकार बड़े ऐलान
मिली जानकारी के अनुसार 6 दिन के अंदर साय सरकार की यह दूसरी बड़ी कैबिनेट बैठक चल रही है। सरकार को अब एक साल पूरे होने को है। 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद 13 दिसंबर को भाजपा सत्ता में आई थी। चर्चा है कि कुछ नई योजनाओं की शुरुआत सरकार कर सकती है। 6 दिन पहले ही कैबिनेट की बैठक हुई थी फिर ये बैठक हो रही है, इसलिए बड़े ऐलान की उम्मीद की जा रही है।

कांग्रेस ने सत्ता में आते ही बदला था नियम
2018 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के साथ मेयर और अध्यक्ष के प्रत्यक्ष चुनाव के नियम को पूरी तरह बदल दिया गया था। कांग्रेस सरकार ने निकाय चुनाव में मेयर चुनने का हक पार्षदों को दे दिया था। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कार्यकाल से पहले जनता ही वोट डालकर पार्षदों के साथ महापौर का सीधे चुनाव करती थी।

राज्यपाल और सीएम साय के बीच चर्चा
मिली जानकारी के अनुसार मंत्रालय जाने से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्यपाल रामेन डेका से मुलाकात की थी। ऐसी चर्चा है कि निकाय चुनाव को लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई। 14 दिन बाद प्रदेश की विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी शुरू होने को है। इसमें सरकार अहम प्रस्ताव पास कर सकती है।

मुंबई। Air threat विमानों में बम होने की धमकी का सिलसिला रुक नहीं रहा है। अब इंडिगो के 5 विमानों को इसी तरह की धमकी दिए जाने की घटना सामने आई है। अकासा एयरलाइन के भी कुछ विमानों को धमकी दिए जाने की खबर है। बीते 6 दिनों में करीब 70 विमानों को इस तरह की धमकी मिली है, जिससे विमानन कंपनियों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है। कई विमानों का मार्ग परिवर्तित किया गया तो कई की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।

Air threat इंडिगो ने कहा- स्थिति पर हमारी नजर

इंडिगो ने बयान जारी कर कहा, हम मुंबई से इस्तांबुल तक उड़ान भरने वाली उड़ान संख्या 6E17 से जुड़ी स्थिति से अवगत हैं। हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।Air threat हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और दिशानिर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक सावधानियां बरत रहे हैं।कंपनी ने इसी तरह का बयान एक और उड़ान संख्या 6E11 के लिए भी दिया है।

धमकियों से अब तक कितना नुकसान?

विशेषज्ञों के मुताबिक, एक घरेलू विमान की यात्रा मार्ग बदलने से कंपनियों को हर घंटे 13-17 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में ये 5 गुना ज्यादा है।अगर धमकी वाले सभी 70 विमानों को घरेलू उड़ानें माना जाए तो कंपनियों को करीब 12 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।Air threat इसमें विमान की जांच, यात्रियों को ठहराने और क्रू का खर्च, कनेक्टिंग फ्लाइट और ईंधन जैसे खर्च जोड़े जाए तो ये आंकडा 50-80 करोड़ तक पहुंच जाएगा।

विस्तारा के 3 विमानों की आपातकालीन लैंडिंग

विस्तारा ने बताया कि Air threat उसके 3 विमानों को सुरक्षा संबंधी धमकियां मिली थीं।कंपनी ने कहा, दिल्ली से लंदन, पेरिस और हांगकांग जाने वाले विमान में बम की धमकी मिली थी, जो बाद में झूठी निकली। लंदन जाने वाली फ्लाइट संख्या UK17 को फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ दिया गया। पेरिस जाने वाली फ्लाइट संख्या UK21 चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे पर उतरी। हांगकांग जाने वाली फ्लाइट संख्या UK161 हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारी गई।

एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान को भी मिली धमकी

18 अक्टूबर की देर रात एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX 196 को भी ईमेल के जरिए बम होने की धमकी दी गई। Air threat इसमें 189 यात्री सवार थे।इस विमान की रात 1:20 बजे जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग कराई गई। इसके बाद विमान की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हालांकि, इस संबंध में विमानन कंपनी की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।

विमानों को मिली धमकी

14 अक्टूबर से अ्ब तक भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित लगभग 70 उड़ानों में बम होने की धमकियां मिली हैं। इस वजह से कुछ विमानों का मार्ग बदलना पड़ा तो कुछ की आपातकालीन लैंडिंग करवानी पड़ी।हालांकि, ये सभी अफवाहें साबित हुई हैं। Air threat नागर विमानन मंत्रालय अब ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने की तैयारी कर रहा है। इसमें धमकी देने वाले पर प्रतिबंध लगाने जैसे कदम शामिल हैं।

PM नरेंद्र मोदी की क्लास में पहुंचे विष्णुदेव

@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी (PM MODI) की स्पेशल क्लास में शामिल हुए। उनके साथ प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम अरूण साव और विजय शर्मा भी पीएम क्लास का हिस्सा बने। दरअसल सीएम साय गुरुवार को हरियाणा रवाना हुए। वहां चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा शासित सभी राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम की स्पेशल क्लास लगाई थी। इस क्लास में देश और छत्तीसगढ़ प्रदेश के विकास की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। इस बैठक में भाजपा शासित प्रदेशों के साथ ही एनडीए के दलों के सीएम भी चंडीगढ़ में मौजूद रहे।÷

CM काउंसिल की हुई बैठक
सीएम काउंसिल की इस बैठक में राष्ट्रीय विकास से जुड़े मुद्दों, संविधान का अमृत महोत्सव और लोकतंत्र की हत्या के प्रयास के 50वें वर्ष के अभियान को लेकर चर्चा की गई है। भाजपा द्वारा जारी एक प्रेस नोट में बताया गया है कि इस उच्चस्तरीय बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो भी शामिल हुए हैं

ये नेता पहुंचे बैठक में
बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, ओडिशा के सीएम मोहन माझी, बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह, राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव और डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार और देवेंद्र फडनवीस, गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत और ओडिशा की डिप्टी सीएम प्रावती परिदा पहुंचीं।

ओडिशा के डिप्टी सीएम कनक वर्धन सिंह देव, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू , सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, मेघालय के सीएम कोनराड संगमा भी बैठक के लिए पहुंचे हैं। सभी का पंजाब भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ ने सम्मान किया।

सीएम शामिल हुए शपथ ग्रहण समारोह में
इस सम्मेलन से पहले हरियाणा के नव-निर्वाचित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में भी विष्णुदेव शामिल हुए। उन्होंने प्रदेश की 3 करोड़ जनता की ओर से हरियाणा के सीएम को बधाई दी। इसके पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीएम काउंसिल की बैठक हुई। इस बैठक में कुल 13 मुख्यमंत्री और 16 उपमुख्यमंत्री भाजपा से हैं, जबकि महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, बिहार, सिक्किम, नागालैंड और मेघालय के मुख्यमंत्री, जो भाजपा के एनडीए सहयोगी दलों के हैं, भी इस बैठक में शामिल हुए।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार की ‘लड़की बहिन योजना’ के चलते अन्य सेक्टरों को मिलने वाली सब्सिडी प्रभावित होगी। उन्होंने नागपुर में एक आयोजन को संबोधित करते हुए कहा, ‘यह बात तय नहीं है कि निवेशकों को उनकी सब्सिडी समय पर मिल पाएगी क्योंकि सरकार को लड़की बहिन योजना के लिए भी फंड देना है।’ सड़क परिवहन मंत्री ने विदर्भ के कारोबारियों से संवाद में कहा कि आंत्रप्रेन्योर्स को निवेश के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि सब कुछ सरकार पर ही नहीं छोड़ा जा सकता। यही नहीं उन्होंने सरकार को ‘विषकन्या’ जैसा बताया।

उन्होंने कहा कि यह मायने नहीं रखता कि किस पार्टी की सरकार है, लेकिन वह विषकन्या जैसी ही होती है। उनके इस बयान को विपक्ष ने हाथोंहाथ लिया है और महाराष्ट्र सरकार को प्रदेश की आर्थिक सेहत को लेकर घेरना शुरू कर दिया। उद्धव सेना और एनसीपी-शरद पवार ने कहा कि यदि सरकार के लोग ही आर्थिक सेहत को लेकर चेता रहे हैं तो यह चिंता की बात है। नितिन गडकरी ने कहा, ‘मेरी राय है कि सरकार किसी की भी हो यानी किसी भी पार्टी की हो, उसे दूर ही रखें।’ गडकरी ने इसके आगे भी मजाकिया अंदाज में कहा, ‘सरकार विषकन्या की तरह है, जिसके साथ भी जाती है, उसका नाश कर देती है। इसलिए इस मामले में मत पड़ो।’

उन्होंने कारोबारियों से कहा कि आप सब्सिडी के भरोसे न रहें। गडकरी ने कहा, ‘यदि आपको सब्सिडी मिलती है तो उसे लें, लेकिन यह भरोसा नहीं है कि वह कब मिलेगी। अब जबकि लड़की बहिन योजना की शुरुआत हो चुकी है तो सरकार को फंड का इस्तेमाल वहां भी करना है।’ बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की 21 से 65 साल तक की महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपये देने का वादा किया है। यह स्कीम उन महिलाओं के लिए होगी, जिनके परिवार की सालाना कमाई 2.5 लाख रुपये से कम है।

सुम्मास्त पाटनी मुस्लिम जमात ने गुजरात के गिर सोमनाथ के कलेक्टर और अन्य अधिकारियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना ​​याचिका दायर की है।

यह याचिका दरगाह मंगरोली शाह बाबा, ईदगाह और प्रभास पाटन, वेरावल, गिर सोमनाथ में स्थित कई अन्य संरचनाओं के कथित अवैध विध्वंस के संबंध में है। दरअसल, गिर सोमनाथ जिले में सोमनाथ मंदिर के पास कथित तौर पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए धार्मिक स्थलों और अन्य संरचनाओं को प्रशासन ने बुलडोजरों की मदद से हटा दिया था।

भाषा के अनुसार, गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में सोमनाथ मंदिर के पास कथित तौर पर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए 28 सितंबर को चलाए गए अभियान के दौरान 135 लोगों को हिरासत में लिया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा कि सोमनाथ मंदिर स्थल, वेरावल के प्रभास पाटन में सरकारी भूमि पर अनधिकृत संरचनाओं को हटाने के लिए चलाए गए अभियान के लिए सैकड़ों पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था।

प्रशासन ने कहा कि तड़के शुरू हुए अभियान के दौरान धार्मिक संरचनाओं और कंक्रीट के घरों को ध्वस्त कर दिया गया और 60 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 15 हेक्टेयर सरकारी भूमि को मुक्त कराया गया।

बयान में कहा गया कि इस कार्य में 52 ट्रैक्टरों, 58 बुलडोजरों, दो हाइड्रा क्रेनों, पांच ट्रक, दो एम्बुलेंस और तीन दमकल गाड़ियों को शामिल किया गया था। इस काम में वरिष्ठ पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ 788 पुलिस कर्मियों और राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के जवानों को तैनात किया गया था।

इस अवसर पर तीन पुलिस अधीक्षक, चार पुलिस उपाधीक्षक, 12 निरीक्षक, 24 उपनिरीक्षक, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, उप-मंडल मजिस्ट्रेट और कार्यपालक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे। पुलिस ने बताया कि अभियान के तहत करीब 135 लोगों को हिरासत में लिया गया।  इलाके में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।

Older Posts