Home » Blog » ऑनलाइन सट्टा महादेव के मालिक सौरभ चंद्राकर को पकड़ने व सूचना देने पर मिलेंगे नकद इनाम

ऑनलाइन सट्टा महादेव के मालिक सौरभ चंद्राकर को पकड़ने व सूचना देने पर मिलेंगे नकद इनाम

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

आईजी 25 हजार और एसपी की तरफ से 10 हजार का इनाम दिया जाएगा

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव के फरार मालिक व प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की सूचना देने वाले को आईजी की तरफ से 25 हजार और एसपी की तरफ से 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। बता दें कि जामुल थाना में सौरभ चंद्राकर के खिलाफ धोखाधड़ी और जुआ एक्ट में प्रकरण दर्ज है। 

दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग ने आदेश जारी किया कि अलग-अलग मामलों में आरोपी सौरभ चंद्राकर पर जामुल थाने में प्रकरण दर्ज हैं। मामले में कैंप-1 मदर टेरेसा नगर मयूर पार्क निवासी आरोपी सौरभ चन्द्राकर पिता रामेश्वर चन्द्राकर (27 वर्ष) फ रार है। 2 फ रवरी को एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी कराने वाले को 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की। वहीं आईजी ने सूचना देने वाले और गिरफ्तार करने वाले को नकद 25 हजार रुपए पुरस्कार देने की बात कही है। आरोपी को गिरफ्तार कराने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

यहां दी जा सकती है सूचना

दुर्ग पुलिस अधीक्षक जिला- 9479192002
शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक- 9479192003
क्राइम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक- 9479192017
छावनी नगर पुलिस अधीक्षक- 9479192007, जामुल थाना प्रभारी- 9479192026

You may also like