शिवनाथ नदी में गिरी कार, बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर की मौत, 3 लोग घायल

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। रायपुर से बेमेतरा की ओर जा रही एक कार शिवनाथ नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank Of India) के मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल है। मामला सिमगा थाना क्षेत्र के शिवनाथ नदी पुल का है।

 

ब्रांच जाने निकले थे

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अमित कोल बैंक आफ इंडिया बेमेतरा शाखा के मैनेजर थे। सोमवार सुबह अपनी कार से ब्रांच जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान शिवनाथ नदी पुल से गाड़ी सीधे नदी में जा गिरी। जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक मध्यप्रदेश के जबलपुर के रहने वाले थे। हादसे के दौरान वे स्वयं खुद कार चला रहे थे।

घायलों का चल रहा उपचार

सिमगा थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर कार को नदी से बाहर निकाला गया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक के शव को मरचुरी में रखवा दिया गया है।

हादसे को लेकर वहां मौजूद लोगों ने बताया कि एक कार सिमगा के शिवनाथ नदी पर बने पुराने पुल के रेलिंग को तोड़ते हुए सीधे नदी में जा गिरी। इसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों की चीख पुकार मच गई। तुरंत स्थानीय लोगों और ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद गोताखोरों की मदद से कार और कार में मौजूद लोगों को बाहर निकला गया। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।