शराब घोटाले में बड़ा एक्शन
भिलाई। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (ACB) की संयुक्त टीम ने बड़ा एक्शन लिया है। भिलाई के चर्चित शराब कारोबारी विजय भाटिया को दिल्ली से हिरासत में लिया गया है। इसके बाद रायपुर से आई टीम ने भिलाई के नेहरू नगर स्थित उनके निवास पर शनिवार सुबह छापेमारी की। यह कार्रवाई सुबह 6 बजे शुरू हुई, जो अब भी जारी है। इस दौरान टीम ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ भी की। (Businessman Vijay Bhatia arrested from Delhi, ACB-EOW raids Bhilai house)

जानकारी के अनुसार विजय भाटिया लंबे समय से फरार चल रहा था। दो साल पहले भी उनके निवास पर छापेमारी हुई थी, जिसके बाद से वह भूमिगत हो गया था। ACB और EOW की टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। हाल ही में जब एजेंसियों को उसके दिल्ली में छिपे होने की पुख्ता जानकारी मिली, तो एक विशेष टीम को रवाना किया गया। टीम ने दिल्ली में दबिश देकर उसे हिरासत में ले लिया और फिर भिलाई लाया गया।
नेहरू नगर स्थित घर में EOW-ACB की दबिश
रविवार सुबह EOW-ACB की टीम ने विजय भाटिया के नेहरू नगर स्थित घर पर दो गाड़ियों में पहुंचकर दबिश दी। बताया जा रहा है कि टीम में कुल 7 अधिकारी शामिल थे। टीम ने घर की सघन तलाशी ली और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की जा रही है। फिलहाल अधिकारियों द्वारा घर के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान आस-पास के इलाके में भी हलचल देखी गई और लोग पूरे घटनाक्रम को लेकर चर्चा कर रहे हैं।
दुर्ग भिलाई में पहुंची ACB और EOW की 5 टीम
जानकारी के अनुसार विजय भाटिया के अलावा संतोष राम ठेके के यहां भी टीम पहुंची, दुर्ग भिलाई में पांच टीम अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है। ACB और EOW की इस कार्रवाई को शराब घोटाले की जांच में बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। विजय भाटिया से पूछताछ के बाद घोटाले में और भी बड़े नामों के सामने आने की संभावना जताई जा रही है।




