Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » भिलाई के सेक्टर-1 हॉस्पिटल में भी होगी कोविड जांच, बीएसपी ने निजी लैब से किया समझौता

भिलाई के सेक्टर-1 हॉस्पिटल में भी होगी कोविड जांच, बीएसपी ने निजी लैब से किया समझौता

by cgprimenews.com
0 comments

भिलाई@CG Prime News. भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने सेक्टर-9 अस्पताल के साथ-साथ अब सेक्टर-1 अस्पताल में भी कोविड-19 की जांच सुविधा शुरू कर दी है। बुधवार से इसे शुरू किया गया है। अब हर दिन यहां करीब 30 लोगों की कोरोना जांच की जाएगी।

इंटक के पदाधिकारियों ने बताया कि इसको लेकर वे प्रयास कर रहे थे। जिससे अधिक से अधिक कार्मिकों की जांच हो सके। उच्च प्रबंधन पर लगातार दबाव बनाने के बाद सेक्टर-वन, हॉस्पिटल में कोविड-19 टेस्ट चालू हुआ। इसमें डॉ. गुरमीत सिंह प्रभारी होंगे और आईआर विभाग के सहयोग से यह टेस्ट होगा। जिस किसी कर्मचारी को कोविड-19 टेस्ट कराना हो तो वह अपने पर्सनल ऑफिसर से संपर्क कर टेस्ट करवा सकेंगे। शुरू में यहां 30 लोगों का टेस्ट होगा, इसके बाद जरूरत पढऩे पर बढ़ाया जाएगा। यूनियन नेता एसके बघेल, अतिरिक्त संजय साहू और अनिमेष पसीने के बताया कि लगातार प्रयास के बाद सेक्टर-9 हॉस्पिटल के वार्ड-3 में 21 वेंटिलेटर की व्यवस्था की जा रही है। जिससे कि कोविड-19 से प्रभावित व्यक्ति को अति आवश्यक चिकित्सा सुविधा मिल सके। बीएसपी कर्मचारियों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिल सके इसके लिए निदेशक प्रभारी भिलाई इस्पात संयंत्र अनिर्बन दासगुप्ता व निदेशक मेडिकल एसके इस्सर से लगातार चर्चा करने के बाद यह व्यवस्था शुरू की है।

ad

You may also like

Leave a Comment