आरोपी दंपत्ती पर अपराध दर्ज
CG Prime News@भिलाई. बीएसपी की नौकरी त्यागने के बाद दोबारा पाने की लालच में पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक 25 लाख रुपए ठगी का शिकार हो गया। ठगी करने वाले दंपत्ति के खिलाफ शिकायत लेकर थाना पहुंचा। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी एक दंपत्ति के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया।
नेवई टीआई ममता शर्मा अली ने बताया कि रिसाली आशीष नगर निवासी स्वराज मल्लिक (39 वर्ष) ने शिकायत में जानकारी दी। 31 मार्च 2022 तक बीएसपी में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत था। उसके बाद बेहतर नौकरी की तलाश में संयंत्र की नौकरी से त्यागपत्र दे दिया। बीएसपी में कार्यरत आपरेटर कम टेक्निीशियन के माध्यम से अजय चौहान और उनकी पत्नी अंतिमा से जान-पहचान हुई। आरोपी अजय से स्वराज से कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बात की। दावा किया कि पुन: बीएसपी में उसकी नौकरी दिला देगा। इसके लिए 25 लाख 32 हजार रुपए देना होगा। उसके झांसे में आकर पूरा पैसा दिया, लेकिन नौकरी नहीं मिली। जब अपनी रकम वापस मांगने लगा तो दंपत्ति उसे घुमाते रहे। परेशान होकर थाना में शिकायत की।
