सेक्टर-१ प्रथम तल नें क्षेत्रीय कार्यालय में लगी आग
भिलाई. भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय सेक्टर-1 में अचानक आग लग गई। गार्ड ने तत्काल बीएसपी फायर ब्रिगेड को सूचना दी। बिना देरी किए दो गाड़ियां मौके पर पहुंची गई। फायर दल आग बुझाने में जुट गया। 3 घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया।
भिलाई नगर भट्ठी थाना टीआई बिपिन रंगारी ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे की घटना है। लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। राहगिरों ने देखा सेक्टर-1 एसबीआई बैंक की बिल्डिंग से धुंआ उठते देखा। इसकी जानकारी बैंक में तैनात गार्ड को दिए। गार्ड ने तत्काल बीएसपी फायर ब्रिगेड को सूचना दी। बीएसपी प्लांट में तैनात फायर दल पानी से भारी दो गाड़ी लेकर पहुंचे। आग बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत कर करीब 9.30 बजे तक आग को बुझा लिया। गनिमत इतनी थी ऊपर मामले में आग नहीं पकड़ी। गंभीर दुर्घटना हो सकती थी।
बैंक फर्नीचर और बैंटरी जल गई
पुलिस ने बताया कि बैंक के सर्वर रुम में आग लगी थी। जहां सर्वर की कई बैटरी रखी थी। जिसमें शार्ट सर्किट होने से आग लगी। 45 बैटरी, 3 यूपीएस, बिजली के वायर, यूपीएस का केबिन और बाथरुम का दरवाजा समेत बैंक फर्नीचर जल गया। इस आगजनी में लाखों का नुक्शान हुआ है।