BSP कर्मचारी नहीं सहन कर सका चोरी का आरोप, नींद की दवाई खाकर आत्महत्या की कोशिश

प्लांट के बोरिया स्टोर से 32 लाख रुपए का मैगनेटिक कॉपर की क्वाइल चोरी का मामला

CG Prime News@Bhilai. सेक्टर-2 के सड़क-15 बी निवासी बीएसपी कर्मचारी जनक यादव ने बुधवार सुसाइड करने की कोशिश की। वह अधिक मात्रा में नींद की दवाई पीस कर पानी के साथ गटक लिया। परिजनों ने देखा और आनन फानन में पंडित जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र सेक्टर-9 अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने बिना देरी कए उपचार शुरु किया। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि जबरन चोरी के केस में फंसाने की खबर को सुनते ही कर्मचारी ने आत्महत्या करने की कोशिश किया।

भट्ठी थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि सुबीद कुमार डे भिलाई इस्पात संयंत्र में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी शिकायत पर 30 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच बोरिया गेट स्टोर-7 से 16 मैगनेटिक कॉपर क्वाइल गायब हो गई। तलाशी लेने पर प्लांट के अंदर 4 मैगनेटिक कॉपर क्वाइल मिला। कॉपर की 12 मैगेनेटिक क्वाइल अभी नहीं मिली, जिसकी कीमत 32 लाख रुपए बताई जा रही है। स्टोर के अंदर से क्वाइल बाहर जाने को लेकर जांच-पड़ताल चल रही है। ईसी बीच सेक्टर-2 निवासी बीएसपी कर्मचारी जनक यादव को किसी ने बताया कि ईडी आफिस में मीटिंग हुई है, जहां तय किया गया किसी एक को फंसाया जाएगा। जबकि जनक यादव से लगातार पूछताछ की जा रही थी। परिवार का कहना है कि जिस स्थान पर चोरी हुई है, उससे जनक का कोई लेना-देना भी नहीं है। स्टोर से सामान बाहर ले जाना और अंदर लाने की सुरक्षा सीआइएसएफ की होती है। उल्टे जनक को फंसाया जा रहा है।

घर पर दवाई पीकर आत्महत्या कोशिश

पुलिस ने बताया कि जनक यादव के परिवार का कहना है कि जबरन दबाव डाला जा रहा था। लगातार चार दिन से वह बहुत तनाव में है। अपने साथी कर्मचारियों से भी तनाव की बात बता चुके है। जबरन फंसाने की खबर से डरे जनक ने बुधवार सुबह सेक्टर-2, सड़क-15 बी स्थित आवास में ढेर सारी दवाइयों को पीस कर पानी के साथ गटक लिया। दवा खाते समय लड़के की नजर पड़ी। पिता को और दवाइयां खाने से रोक लिया, लेकिन तब तक तबीयत बिगड़ चुकी थी। एक यूनियन नेता को सूचना दी गई। वह मौके पर गाड़ी लेकर पहुंचे और सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर उपचार कर रहे है।