BSP ने काटी 400 घरों की बिजली, गुस्साए लोगों ने किया जमकर हंगामा, बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. भिलाई स्टील प्लांट ने बीएसपी टाउनशिप में अवैध बिजली कनेक्शन लेकर बिजली की चोरी करने वाले लोगों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 400 घरों की बिजली काट दी। पूरा मामला भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के पास बसी अवैध बस्ती का है। जहां बिजली चोरों पर बीएसपी ने सख्त कार्रवाई की है। इस दौरान लोगों के गुस्से और हंगामे से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

अवैध कनेक्शन खींचकर जला रहे थे बिजली

मामला भिलाई नगर सेक्टर 7 की रेलवे स्टेशन से लगी अवैध बस्ती का है। यहां 400 घरों में लोग ने अवैध कनेक्शन खींचकर बिजली जला रहे थे। इस पर कार्रवाई करने के लिए प्रवर्तन विभाग, टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, पीएचडी विभाग की टीम पहुंची।

बीएसपी की टीम जब लोगों के घरों का कनकेशन काटने पहुंची तो लोगों ने उनसे विवाद शुरू कर दिया। लोगों ने मेन रोड में आकर चक्काजाम करने की कोशिश भी की। इसकी सूचना मिलते ही भिलाई नगर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से भगाया।

मेन लाइन बंद करके काटा कनेक्शन

कार्रवाई के दौरान किसी तरह का कोई विरोध या अनहोनी ना हो इसको देखते हुए सुरक्षा के लिए भिलाई नगर थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल, बीएसपी के गार्ड, सहित करीब 80 लोगों की टीम मौजूद थी। बीएसपी की टीम ने बस्ती तक जाने वाले अवैध कनेक्शन की सप्लाई बंद करने के लिए पहले मेन लाइन की बिजली काटी। जब लोगों के घरों की बिजली बंद हुई तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।

जान जोखिम में डालकर लिया था कनेक्शन

बिजली काटने पहुंची बीएसपी की टीम ने यहां 400 घरों के अवैध कनेक्शन काटा। इस दौरान उनके घरों तक गई लगभग 2000 मीटर तार को काटकर जब्त किया गया। टीम के लोगों का कहना था कि इन लोगों ने जान जोखिम में डालकर कनेक्शन खुद से लिया था, इसलिए तार को जब्त किया गया है। लोगों ने बस्ती तक कनेक्शन ले जाने के लिए केबल वायर को मेन सड़क के ऊपर से गुजार दिया था।