घायलों को श्रीशंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया
CG Prime News@भिलाई. (Accidental) थाना अंतर्गत ग्राम मेडेसरा (पावर ग्रिड) के पास आधी रात को कार पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को श्रीशंकराचार्य मेडिकल कॉलेज (shrishankracharya medical college) में भर्ती कराया। पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी भेजवाया है।
यह भी पढ़ें: पुलिसकर्मी ने युवक को मारे 2 थप्पड़ तो दोस्तों ने उसकी भी जमकर की धुनाई
नंदिनी टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब 11.30 बजे की है। अहिवारा वार्ड-12 तमेरपारा निवासी अमित ताम्रकार (30 वर्ष) सीजी 07-बीके-7387 कर में चला रहा था। कार में परिवार के चार लोग सवार थे। ग्राम मेडेसरा (पावर ग्रिड) के पास रात को पहुंचे। जहां कार अचानक अनियंत्रित हुई और सीधे सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं इस हादसे में चालक अमित ताम्रकार पिता महेंद्र ताम्रकार और उसके साथी वार्ड-13 आदित्य कसेर पिता अशोक कसेर (33वर्ष) की मौत हो गई। कार में सवार अनीश ताम्रकार और सुधांशु ताम्रकार गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों घायलों को भिलाई श्रीशंकराचार्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजवाया गया। जहां दोनों का उपचार चल रहा है।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भेजा
टीआई ने बताया कि घटना स्थल पर मर्ग पंचनामा किया गया। दोनों के शव को दुर्ग मॉर्च्युरी भेजा गया। घटना की सूचना परिजनों को दी गई है। इधर इस भयावह घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। इस दुर्घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया।

