Breaking: कुम्हारी में सुलभ शौचालय में नहाने गए दो युवकों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, रोड पर दौड़ाकर तलवार से मारा

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के कुम्हारी में सुलभ शौचालय में नहाने गए दो युवकों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमला करने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। कुम्हारी पुलिस ने बताया कि घटना 23 अप्रैल की है। बाजार चौक कुम्हारी मार्केट में पुरानी रंजिश बताकर दोनों युवकों पर जानलेवा हमला किया गया। पीडि़त युवक विक्की गोड और उसका रिश्तेदार अब्बू नेताम बाजार चौक कुम्हारी मार्केट के सुलभ शौचालय में नहाने गए थे। तभी उन पर जानलेवा हमला किया गया। हमले में घायल विक्की गोड को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुरानी रंजिश का बदला
कुम्हारी थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी पांचों युवकों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पवन बेलदार, विट्टू बेलदार, अमन बेलदार, समीर बेलदार, और राजू बेलदार लोहे के पाईप और डण्डा से लैस होकर आए थे। पुरानी रंजीश की बात को लेकर प्रार्थी के बेटे व रिश्तेदार से पहले गाली गलौज किया। जान से मारने की धमकी देकर दौड़ाकर विक्की गोड को रामनगर पुराना सरकारी अस्पताल कुम्हारी के पीछे रोड पर गर्दन में धारदार हथियार से हत्या करने की नियत से मारपीट कर प्राण घातक चोंट पहुंचाई। पीडि़त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कुम्हारी में अपराध कायम किया गया। घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार को जब्त कर लिया गया है।

न आरोपियों को किया गिरफ्तार

  1. अमन बेलदार, उम्र 21 साल, निवासी- बेलदार पारा बजरंग चौक रामनगर कुम्हारी
  2. पवन बेलदार, उम्र 20 साल, निवासी- बेलदार पारा बजरंग चौक रामनगर कुम्हारी
  3. राजू बेलदार, उम्र 20 साल, निवासी- बेलदार पारा रामनगर कुम्हारी
  4. बिट्टू बेलदार, उम्र 21 साल, निवासी-बेलदार पारा बजरंग चौक रामनगर कुम्हारी
  5. समीर बेलदार, उम्र 21 साल, निवासी- बेलदार पारा रामनगर कुम्हारी