Breaking: दुर्ग में बाढ़ में फंसे 10 लोगों को SDRF ने किया रेस्क्यू, शिवनाथ के उफान से धमधा बना टापू, 20 से ज्यादा गांव जलमग्न

@Dakshi Sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. पिछले दो दिनों की बारिश के बाद दुर्ग जिले में शिवनाथ नदी सहित कई नदिया और नाले उफान पर है। जिसके चलते दुर्ग शहर और शिवनाथ नदी के किनारे बसे 20 से ज्यादा गावों में बाढ़ (flood in durh) का पानी घुस गया है। गुरुवार सुबह SDRF की टीम ने बाढ़ में फंसे 10 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल। कंट्रोल रूम दुर्ग की सूचना के अनुसार थाना बोरी क्षेत्र के ग्राम दनिया में शिवनाथ नदी के किनारे में बने इंटकवेल के 4 कर्मचारी और कोस्टा रिसोर्ट के 6 लोगों को रेस्क्यू किया गया। जिसमे महिलाएं और बच्चे शामिल है।

जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह 10 लोगों के बाढ़ में फँसे होने की सूचना पर SDRF टीम की रवाना किया गया था। अभी भी बाढ़ में कई लोगों के फंसे होने की सूचना है एसडीआरएफ टीम को बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया है।

दुर्ग शहर के गंजपारा, पुलगांव, महेश कॉलोनी सहित कई इलाकों में शिवनाथ और पुलगांव नाले का पानी भर गया है। 20 से ज्यादा गांव में पहले ही बाढ़ का पानी घुस गया है। आलम यह है कि बाढ़ के कारण पुलगांव से अंजोरा और दुर्ग से धमधा रोड बंद हो गया है। बुधवार शाम तक महमरा एनिकट पर 16.63 फीट ऊपर पानी बह रहा था एसडीआरएफ के जवानों ने कई गांव में फंसे रहवासियों को बाढ़ से निकलकर राहत शिविर में पहुंचाया है।