Monday, December 29, 2025
Home » Blog » Breaking News| लोहे की राड से मारा, फिर गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

Breaking News| लोहे की राड से मारा, फिर गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
CG Prime News

@R.Sharma/भिलाई. जमीन का पट्टा मांगने गए भाई पर लोहे की राड से मारा और बिजली तार से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। पांच घंटे बाद पुलिस को सूचना मिली। पुलिस पहुंची और मर्ग कायम किया। हत्या में शामिल तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

मोहन नगर थाना पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे वार्ड-18 की है, लेकिन सूचना शाम 6.30 बजे मिली है। शक्ति नगर निवासी दुर्गेश उर्फ नानू गेंडा के परिवार में कोई केस हुआ था। जमीन का पट्टा जमानत लिए मांग रहा था। उसी को लेकर आरोपी स्रीमान निषाद और बेटा खिलावन निषाद मिलकर उससे विवाद कर लिए। विवाद में आरोपियों ने बिजली तार से दुर्गेश का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया। तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

ad

You may also like