Breaking: खुर्सीपार में रॉड से मारकर युवक की हत्या, आरोपी फरार

cgprimenews

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के भिलाई में एक युवक ने अपने ही पड़ोसी की हत्या कर दी। घटना खुर्सीपार थाना क्षेत्र के राजेंद्र प्रसाद नगर की बुधवार रात की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक की हत्या करने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।

खुर्सीपार थाना पुलिस ने बताया कि राजेंद्र प्रसाद नगर निवासी कामेश राव की उसके ही पड़ोसी सुरेंद्र ने लोहे के रॉड से मारकर हत्या कर दी। मृतक कामेश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। जिसके बाद से आरोपी सुरेंद्र फरार हो गया है।

झगड़ा शांत कराया था कामेश ने

पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम आरोपी सुरेंद्र का मोहल्ले के ही प्रेम के साथ झगड़ा हो रहा था। दोनों का झगड़ा सुलह करवाने के लिए कामेश मौके पर गया था। जब दोनों का झगड़ा शांत हो गया तो वह लौटकर घर आया। उसके आधे घंटे बाद कामेश अपने घर के पास खड़ा था। तभी सुरेंद्र ने घर में घुसकर कामेश के सिर पर रॉड मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।