Breaking: अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण देने वाला आरोपी हरे राम प्रसाद गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज भी बनाया

CG Prime News @भिलाई. दुर्ग जिले के भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले में गिरफ्तार शहीदा खातुन उर्फ ज्योति रासेल और मोहम्मद रासेल शेख को शरण देने और फर्जी दस्तावेज तैयार कराने में सहयोग करने वाले आरोपी हरे राम प्रसाद को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार है।

CSP ने बताया कि विवेचना के दौरान पता चला कि आरोपी हरे राम प्रसाद (उम्र 45 वर्ष), निवासी कांट्रैक्टर कॉलोनी, सुपेला ने दोनों अवैध घुसपैठियों को पहचान छुपाकर किराए का मकान दिलवाया था। वह उनसे हर महीने किराया भी वसूलता था।

जांच में यह भी सामने आया कि हरे राम ने दोनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कराने में भी सहयोग किया और अपराधिक षड़यंत्र में सक्रिय भूमिका निभाई।

पुलिस ने आरोपी हरे राम के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है और अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश भी की जा रही है।

भिलाई नगर CSP सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि 16 मई 2025 को जिले में गठित STF ने सुपेला क्षेत्र में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कार्रवाई की थी। इस दौरान आरोपी शहीदा खातुन और मोहम्मद रासेल शेख को फर्जी नाम और पहचान के साथ गिरफ्तार किया गया था।

इनके विरुद्ध थाना सुपेला में अपराध- 571/25 धारा 318(4), 319(2), 336(3), 3(5) बीएनएस, 14-ए विदेश नागरिक विषयक अधिनियम 1946 की धारा 3, भारतीय पासपोर्ट अधिनियम 1967 और पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम 1920 के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।