Breaking: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की पत्नी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट करके संपर्क में आए लोगों से जांच की अपील की

रायपुर. CG prime news. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉ. रमन सिंह ने अपने ट्विटर एकाउंट में ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा है कि मेरी धर्मपत्नी वीणा सिंह की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर हॉस्पिटल में भर्ती कर रहे हैं। साथ ही मैं व मेरे परिवार के अन्य सदस्य भी आइसोलेशन में रहकर जांच कराएंगे। आपसे भी अनुरोध है जो भी हमारे संपर्क में आया हो वो भी आइसोलेट रहकर जांच कराएं।

कई दिग्गज आ चुके हैं कोविड की चपेट में
छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। अब बड़े-बड़े मंत्री, नेता और अफसर भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। मंगलवार को पूर्व मंत्री दयालदास बघेल कोरेाना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं भिलाई और दुर्ग महापौर भी संक्रमित हो गए हैं।

Leave a Reply