CG Prime News@जगदलपुर. Encounter in Bijapur, soldiers killed 4 Naxalites छत्तीसगढ़ में सावन के मौसम में सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर जिले में शनिवार शाम हुई एक मुठभेड़ में जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया है। मामला बासागुड़ा थाना इलाके का है। मिली जानकारी के अनुसार मारे गए नक्सलियों के शव और इंसास-SLR राइफल समेत बड़ी संख्या में हथियार, विस्फोटक बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
चल रही मुठभेड़
मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। शाम से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। फिलहाल सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों का डटकर सामना कर रहे हैं।
ऑपरेशन मानसून जारी
बारिश के मौसम में भी नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन मानसून जारी है। 18 जुलाई को भी नारायणपुर के अबूझमाड़ में पुलिस का नक्सलियों से सामना हुआ। दोनों तरफ से फायरिंग हुई थी। जवानों ने जवाबी कार्रवाई में 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। एनकाउंटर वाली जगह से AK-47 और SLR जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद हुए थे।
 
  
  
			         
														