CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई आवास पर शुक्रवार अल सुबह छापेमारी की कार्रवाई के बाद ईडी ने भूपेश बघेल के बेटा चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। ED ने छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले में मिले नए सबूतों के तहत चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है। उधर, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के निवास पर ईडी की छापेमारी कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।
सुबह से चल रही ED की छापेमारी के बाद सामने आए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए कहा था कि आज मेरे बेटे का जन्मदिन है। पिछले साल 2023 में मेरे जन्मदिन में ED को भेजा गया था। मीडिया को दिए बयान के बाद पूर्व सीएम विधानसभा के लिए रवाना हो गए थे। जिसके बाद ED ने बेटे चैतन्य की गिरफ्तारी की है।ED के छापे को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि ये कितना भी ताकत लगा ले ‘भूपेश बघेल ना टूटेगा, ना झुकेगा।
ED की टीम पिछली बार भी भिलाई स्थित पूर्व सीएम के निवास पर छापेमारी को अंजाम दिया था। ऐसी अपुष्ट सूचना है कि ईडी ने यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग और शराब घोटाले से संबंधित जांच के तहत कर रही है, लेकिन अभी छापेमारी को लेकर विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है।

