Breaking: सैफ अली खान पर हमले का कनेक्शन जुड़ा छत्तीसगढ़ से, RPF ने एक संदिग्ध को दुर्ग से पकड़ा

CG Prime News@दुर्ग. मशहूर फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी का कनेक्शन अब छत्तीसगढ़ से भी जुड़ गया है। मुख्य आरोपी के साथ कई संदिग्ध लोगों की तलाश मुंबई पुलिस कर रही थी। उन्हें में से एक संदिग्ध को दुर्ग रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया है। मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध आरोपी मुंबई से ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में बैठकर रवाना हुआ था। मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमले को लेकर जिन संदिग्धों की तलाश के लिए पोस्टर जारी किया था उनमें से यह एक आरोपी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी के साथ कुछ और लोग भी सैफ अली खान पर जानलेवा हमले में शामिल थे। यह आरोपी मुंबई से गीतांजलि एक्सप्रेस के लोकल डब्बे में बैठकर रवाना हुआ था।

सूचना के आधार पर RPF इसके पीछे लगी हुई थी। डोंगरगढ़ और गोंदिया के बीच इस संदिग्ध को ट्रेस किया गया। जिसके बाद दुर्ग रेलवे स्टेशन में इस युवक को शनिवार को उतारा गया है। पुलिस इसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले एक आरोपी के पकड़े जाने के बाद शनिवार को मीडिया के पुछताछ करने पर रेलवे पुलिस का कहना है कि, अभी जांच पड़ताल चल रही है। कुछ भी कहना संभव नहीं है, क्योकि युवक को शक के आधार पर पकड़ा गया है।