Breaking: छत्तीसगढ़ के रावतपुरा मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द, प्रदेश में MBBS की 150 सीटें हो गई कम

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. Rawatpura Medical College’s recognition cancelled छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक निजी मेडिकल कॉलेज की मान्यता एनएमसी ने रद्द कर दी। नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने रिश्वत कांड में फंसे रावतपुरा मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी है। इसके साथ ही प्रदेश में निजी मेडिकल कॉलेज की 150 सीटें कम हो जाएंगी। अब तक प्रदेश में 700 मेडिकल सीट थीं, जो घटकर 550 हो जाएंगी।

CG PRIME NEWS
Breaking: छत्तीसगढ़ के रावतपुरा मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द, प्रदेश में एमबीबीएस की 150 सीटें हो गई कम

प्रदेश के अन्य निजी कॉलेजों को भी अब तक मान्यता नहीं मिली है। सिर्फ शासकीय मेडिकल कॉलेजों को नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने नए सत्र 2025-26 के लिए मान्यता दी है। जिसके बाद प्रदेश के 10 शासकीय मेडिकल कॉलेज MBBS की करीब 1,430 सीटों पर एडमिशन दे पाएंगे।

किसी कॉलेज में सीट नहीं बढ़ाई गई, सिम्स की 30 सीटें कम हुई

NMC ने 10 में किसी भी शासकीय मेडिकल कॉलेज की सीटों में इजाफा नहीं किया है। हालांकि चिकित्सा शिक्षा संचालनालय की ओर से कहा गया है कि, किसी मेडिकल कॉलेज ने सीटें बढ़ाने के लिए आवेदन भी नहीं किया था। हालांकि सिम्स बिलासपुर की 30 सीटें घटाई जरूर गई है।

रायपुर के पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय की बात करें, तो यहां पिछले सत्र में स्नातक में सीटें 150 से बढ़ाकर 200 की गई थीं। फिलहाल यहां 230 सीट हैं।

निजी मेडिकल कॉलेजों में बढ़ सकती हैं सीटें

हालांकि प्रदेश के दो निजी मेडिकल कॉलेजों ने सीटें बढ़ाने का आवेदन दिया है। NMC का निरीक्षण भी कॉलेजों में पूरा हो चुका है। ऐसे में उम्मीद है कि इन कॉलेजों में सीटें बढ़ सकती हैं।

स्टेट कोटे की काउंसलिंग 30 जुलाई से शुरू होगी

ऑल इंडिया कोटे में प्रवेश के लिए दिल्ली से 21 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होगी। वहीं, स्टेट कोटे से काउंसलिंग 30 जुलाई से 6 अगस्त तक चलेगी। हालांकि, अभी इस संबंध में छत्तीसगढ़ शिक्षण संचालनालय की ओर से शेड्यूल जारी होना अभी बाकी है।

सितंबर में नया सेशन शुरू हो जाएगा। एडमिशन की लास्ट डेट 3 अक्टूबर होगी। इस बार चार राउंड की काउंसलिंग होनी है।