Breaking: भिलाई में 11 जगहों पर चेन स्नेचिंग, दो युवक गिरफ्तार, चोरी का सोना खरीदने वाली महिला भी चढ़ी पुलिस के हत्थे

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. भिलाई के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चेन स्नेचिंग (Chain snatching) की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोमवार को एएसपी सुखनंदन राठौर ने इस पूरे गैंग का खुलासा करते हुए विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक महिला और दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं आरोपियों के कब्जे से सोने की चेन, पेंडल, एक्टिवा, बाइक और 3 लाख का सामान जब्त किया गया है।

महिलाओं ने की थी शिकायत

थाना वैशाली नगर और थाना खुर्सीपार में 8 मई को बी. प्रभावती और ए. मीना चेन स्नेचिंग की शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों पीडि़त महिलाओं ने पुलिस को बताया कि सुबह टहलते समय दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पीछे से वाहन में आकर गले में पहने सोने की चेन को छीन कर भाग गए। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। एक ही दिन में चेन स्नेचिंग की वारदात एक्टिवा और बाइक में आकर आरोपियों द्वारा की गई थी।

चोरी की गाड़ी में दिखा तो पुलिस ने पकड़ा

इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी विजय अग्रवाल के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस आरोपियों की पतासाजी कर रही थी इसी बीच चेन स्नेचिंग का फरार आरोपी दीपक उर्फ दीप सिंह चोरी के एक्टिवा वाहन में खुर्सीपार क्षेत्र में दिखा। जिसे घेराबंदी कर पकड़ गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने साथी सूरज उर्फ गेंडा उडिय़ा के साथ 8 मई को थाना वैशाली नगर क्षेत्र और थाना खुर्सीपार क्षेत्र से महिलाओं के गले से सोने चेन छिनने का अपराध स्वीकार किया।

बाइक और एक्टिवा भी चुराया

आरोपी ने आगे पूछताछ करने पर थाना भिलाई नगर सेक्टर 8, सड़क 1 में उम्र दराज महिला से दिनांक 3 मई को एक चेन स्नेचिंग करना बताया। चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने के लिए 30 अप्रैल को छावनी चौक से बाइक और 6 मई को कबीर नगर रायपुर से एक्टिवा चोरी करना स्वीकार किया। चेन स्नेचिंग से प्राप्त सोने की चेन, पैण्डल को रायपुर निवासी महिला को चोरी का होना बता कर बजार मूल्य से कम कीमत में बेचना बताया। आरोपी की निशानदेही पर सोने की चेन, पेण्डल मंजू साहू पति कृष्ण कुमार साहू, निवासी रायपुर से जप्त किया गया है।

सभी आरोपी गिरफ्तार

आरोपी युवक दीपक थाना खुर्सीपार के 2, स्मृति नगर के 1, वैशाली नगर में 1 चेन स्नेचिंग के प्रकरणों में फरार चल रहा था। इस प्रकार हाल के 03 चैन स्नेचिंग के प्रकरण पूर्व के 4 चेन स्नेचिंग के प्रकरण, मोटर सायकल एवं एक्टिवा चोरी के आरोपी दीप सिंह और उसके साथी सूरज उर्फ गेंण्डा उडिय़ा, सोने का चैन, पैण्डल खरीदने वाली महिला को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. दीपक उर्फ दीप सिंह
2. सूरज बढई उर्फ गेंडा
3. मंजू साहू