Breaking: छत्तीसगढ़ के भिलाई में अवैध घुसपैठी बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार

CG Prime News@ भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में अवैध रूप से घुसपैठ कर रहने वाली बांग्लादेशी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बांग्लादेशी महिला पिछले दो साल से भिलाई में अपना नाम और पहचान छुपा कर रह रही थी। पुलिस की गठित एसटीएफ टीम ने इस महिला को धर दबोचा है। SSP विजय अग्रवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अवैध घुसपैठी बांग्लादेशी महिला के गिरफ्तार होने की जानकारी दी है।

बनाए फर्जी दस्तावेज

SSP विजय अग्रवाल ने बताया कि अवैध निवासरत बांग्लादेशी महिला पन्ना बीवी अपना नाम बदलकर अंजली सिंह उर्फ काकोली घोष के नाम से पहचान छुपा कर पिछले दो साल से सुपेला में निवास कर रही थी। इस महिला ने आधार कार्ड में प्रतिरूपण कर फर्जी दस्तावेज भी बना लिए थे और उपचार भी कराया था। छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा अवैध घुसपैठियों को पकड़ने के लिए गठित एसटीएफ की टीम ने यह कार्रवाई की है। बांग्लादेशी महिला ने 2 साल पहले भारत सीमा में प्रवेश अवैध रूप से प्रवेश किया था।