Breaking: एग्रीस्टैक पोर्टल पंजीयन में लापरवाही, दुर्ग कलेक्टर ने पटवारी और समिति प्रबंधक को थमाया नोटिस, CBC अधिकारियों को फटकारा

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. Negligence in AgriStack portal registration: Durg Collector issues notice to Patwari and Committee Manager दुर्ग जिले में एग्रीस्टैक पोर्टल पंजीयन में लापरवाही के चलते कलेक्टर ने एक पटवारी और समिति प्रबंधक को नोटिस जारी किया है। शुक्रवार को कलेक्टर अभिजीत सिंह ने सेवा सहकारी समिति मर्यादित सिरसाखुर्द, करंजा-भिलाई, कोडिय़ा और अहिवारा का आकस्मिक निरीक्षण किया। किसानों के एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन हेतु सभी सेवा सहकारी समितियों में 24 से 26 अक्टूबर तक शिविर आयोजित किये जा रहे है।

कलेक्टर पहुंचे शिविर में

शिविर के पहले दिन कलेक्टर ने एग्रीस्टैक पर किसानों के पंजीयन और अब तक पंजीयन नहीं होने संबंधी कारणों की जानकारी ली। कलेक्टर ने इस शिविर को गंभीरतापूर्वक नहीं लेने पर सीबीसी के अधिकारियों, समिति प्रबंधकों और कम्प्यूटर ऑपरेटर को कड़ी फटकार भी लगाई। उन्होंने करंजा-भिलाई की पटवारी अनिता साहू और सेवा सहकारी समिति अहिवारा के समिति प्रबंधक देवेन्द्र साहू को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

पंजीयन की ली जानकारी

कलेक्टर ने समितियों के निरीक्षण के दौरान कहा कि पंजीयन के लिए व्यक्तिगत जानकारी के अभाव में किसानों की सूचीबद्ध पंजी संधारित कर उनके मोबाईल नंबरों पर पंजीयन की जानकारी उपलब्ध कराए। साथ ही ऋण पुस्तिका, आधार नंबर एवं आधार से लिंकेड मोबाईल नंबर के साथ शिविर में उपस्थित होकर पंजीयन कराने प्रेरित किया जाए। शिविर स्थल पर पंजीयन हेतु थम्ब, आधार नंबर एवं लिंकेड मोबाईल नंबर की आवश्यकता संबंधी फ्लैक्स के माध्यम से सूचना प्रदर्शित की जाए।

शिविर के दौरान फौती, नामांतरण, आधार में नाम त्रुटि, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि की उपलब्धता अधिकारी अपने स्तर से सुनिश्चित कर कृषकों का पंजीयन कराये। राजस्व पटवारी फौती-नामांतरण नहीं कराने वालों किसानों को प्रेरित कर फौती-नामांतरण कराये ताकि किसान अपने नाम से धान का विक्रय कर सकें।

कृषक पंजीयन प्रक्रिया का किया अवलोकन

कलेक्टर अभिजीत सिंह ने समितियों में कृषक पंजीयन प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर पंजीयन हेतु पहुंचे किसानों का रू-ब-रू चर्चा कर धान विक्रय के लिए एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन की आवश्यकता के संबंध में अवगत कराया। कलेक्टर को समिति प्रबंधकों ने अवगत कराया कि सेवा सहकारी समिति सिरसाखुर्द में 1196 पंजीकृत कृषक है। जिसमें 1090 का पंजीयन हो चुका है। व्यक्तिगत जानकारी के अभाव में 106 शेष है।

समिति प्रबंधक को फटकारा

सेवा समिति करंजा भिलाई में 1161 पंजीकृत किसानों में से 24 का पंजीयन होना शेष है। सेवा सहकारी समिति कोडिय़ा में पंजीकृत 2037 कृषकों में से 17 कृषकों का एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन होना शेष है। इसी प्रकार सेवा सहकारी समिति अहिवारा में पंजीकृत 1616 कृषकों में 1600 का पंजीयन हो चुका है, 16 किसान पंजीयन हेतु शेष है। यहां पर 152 कृषकों का व्यक्तिगत जानकारी अप्राप्त है। उक्त कृषकों से जानकारी प्राप्त करने और शिविर के माध्यम से पंजीयन कराने में उदासीनता बरतने पर कलेक्टर ने समिति प्रबंधक देवेन्द्र साहू को कारण बताओ नोटिस जारी करने सीबीसी के नोडल अधिकारी को निर्देशित किया।

पटवारी को नोटिस देने किया निर्देशित

कलेक्टर ने सभी कृषकों से जानकारी प्राप्त कर पंजीयन कराने के कड़े निर्देश समिति प्रबंधक को दिये हैं। इसी प्रकार मृत्यु प्रमाण पत्र होने के बावजूद भी मृत कृषक के फौती उठाने के कार्यवाही लंबित रखने पर करंजा भिलाई की पटवारी अनिता साहू को नोटिस जारी करने तहसीलदार गुप्ता को निर्देशित किया है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम दुर्ग नगर उत्तम धु्रव, एसडीएम भिलाई-3 महेश राजपूत, तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता एवं सीबीसी के अधिकारी, समिति प्रबंधक और पंजीयन शिविर में पहुंचे कृषक उपस्थित थे।