राजपत्रित अधिकारी समेत 150 पुलिस जवान शामिल थे
CG Prime News@ भिलाई. भिलाई के तालपुरी में एक बार फिर पुलिस ने छापे मार कार्रवाई की है। 150 पुलिस कर्मियों की टीम ने रविवार सुबह तड़के 3:30 बजे तालपुरी के पारिजात कॉलोनी को घेरकर छापेमारी की है। इस दौरान पुलिस को कई संदिग्ध गतिविधियां भी मिली है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पारिजात कॉलोनी में छापेमारी के दौरान कई घर से हुक्का, गांजा फिल्टर और एक युवक से चाकू बरामद किया गया है। वहीं संदिग्ध गतिविधि के चलते 35 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। भिलाई नगर TI प्रशांत ने बताया कि संदिग्धों से कोतवाली में पूछताछ की जा रही है।
बिना वेरिफिकेशन कराए देते हैं किराए पर मकान
SP जितेन्द्र शुक्ला ने कार्यवाही का निर्देश दिए। ASP ग्रामीण अभिषेक झा के नेतृत्व में 24 TI, 7 राजपत्रित अधिकारी, सहित डेढ़ सौ जवानों की टीम बनाई गई थी। जिसके बाद रविवार तड़के सुबह छापेमार कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि पारिजात कॉलोनी में बड़ी संख्या में लोग बिना वेरिफिकेशन करवाए किराएदार रख लेते हैं। जो कई तरह के अपराधों में लिप्त रहते हैं। इसके चलते यह छापेमार कार्रवाई की गई है।
तलपुरी पारिजात में पहले भी हुई कार्यवाही
आपको बता दें कि इससे पहले भी भिलाई के तालपुरी के पारिजात कॉलोनी में पुलिस छापेमार करवाई कर चुकी है। उस दौरान कई बाहरी लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की थी। इस छापेमार करवाई में आईपीएस राहुल भगत, भिलाई नगर CSP सत्य प्रकाश तिवारी, छावनी CSP हरीश पाटिल, क्राइम डीएसपी हेमप्रकाश नायक, हेडक्वार्टर डीएसपी अलेक्जेंडर कीरो, लाइन डीएसपी चंद्र प्रकाश तिवारी, पाटन एसडीओपी लकड़ा समेत 118 जवान शामिल थे।