CG Prime News@भिलाई.Prostitution under the guise of a spa center in Bhilai भिलाई में स्पा सेंटर की आड़ में एक बार फिर देह व्यापार का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है। सुपेला थाना पुलिस ने स्पा सेंटर संचालिक सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर का गुमास्ता लाइसेंस कैंसिल करने के लिए प्रतिवेदन नगर पालिका को भेजा है। पुलिस ने यह रेड कार्रवाई नेहरू नगर चौक के पास द ग्रीन डे स्पा सेंटर में किया।
दो ग्राहकों के साथ मिली युवतियां
पुलिस ने बताया कि 25 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि नेहरू नगर चौक कोटक महिन्द्रा बंैक के पास द ग्रीन डे स्पा में अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिए लडकियों से देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना पर सुपेला थाना पुलिस ने स्पा सेंटर में दबिश दी। जहां दो ग्राहकों के साथ स्पा सेंटर की संचालिका और दो लड़कियां मिली। जब पुलिस ने इनसे कड़ाई से पूछताछ किया तो उन्होंने देह व्यापार करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रंमाक 857/2025 धारा अनैतिक देह व्यापार निवारण अधि. 1956 की धारा 3,4,5,7 कायम कर विवेचना में लिया है।
फोन करके ग्राहकों को लुभाती थी युवतियां
पुलिस ने बताया कि भिलाई निवासी स्पा सेंटर की संचालिका, ग्राहक अरविंद यादव, आदित्य सिंह, टेली कॉलर दो युवती से कड़ाई से पूछताछ किया। आरोपियों ने बताया कि देह व्यापार के लिए युवती टेली कालर के माध्यम से ग्राहकों को फोन कर प्रलोभन देकर बुलाती थी। इस काम के लिए अलग-अलग 4 मोबाईल रखा था। आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाईल, 1 लेनोवा का टेब, आधार कार्ड, 8 डायरी, 4 रजिस्टर, मोबाइल डाटा, कैश 600 सहित 4 आपत्तिजनक वस्तुओं को जब्त किया गया है।
स्पा सेंटर का मालिक फरार
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी स्पा सेंटर का मालिक घटना के दिन से फरार है। आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी, निरीक्षक विजय कुमार यादव, उनि मनीष वाजपेयी, हेड कांस्टेबल योगेश चन्द्राकर, अमर सिंह, महिलाआरक्षक स्वाती कुर्रे, महिला रक्षा टीम प्रभारी संगीता मिश्रा, महिला आरक्षक योगिता साहू, सरस्वती ठाकुर, आरक्षक दीपक साहू की भूमिका रही।

