Home » Blog » BJYM अध्यक्ष राहुल टिकरिहा पर चाचा ने लगाए गंभीर आरोप, ऑडियो और लेटर वायरल हुआ तो मची खलबली

BJYM अध्यक्ष राहुल टिकरिहा पर चाचा ने लगाए गंभीर आरोप, ऑडियो और लेटर वायरल हुआ तो मची खलबली

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा विवाद में फंस गए हैं। उन पर किसी और नहीं बल्कि उनके ही चाचा ने बेहद गंभीर आरोप लगाया है। जिसका ऑडियो और लेटर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया है। उनके चाचा रविकांत टिकरिहा ने एक शिकायती पत्र में राहुल पर पत्नी से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है। जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

cg prime news

BJYM अध्यक्ष राहुल टिकरिहा पर चाचा ने लगाए गंभीर आरोप, ऑडियो और लेटर वायरल हुआ तो मची खलबली

चाचा ने की कार्रवाई की मांग

वायरल पत्र में राहुल टिकरिहा के चाचा ने समाज के अध्यक्ष से राहुल पर कड़ी सामाजिक कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही एक ऑडियो भी वायरल है। यह मामला बेमेतरा जिले के का है। आरोप है कि राहुल की वजह से चाचा का घर बर्बाद हो गया। पूरा परिवार बिखर गया। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि राहुल के राजनीतिक रसूख के कारण पुलिस ने थाने में दर्ज शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की है।

भाजपा-भाजयुमो की तरफ से नहीं आई प्रतिक्रिया

भाजयुमो अध्यक्ष राहुल टिकरिहा पर लगे आरोपों पर अब तक अधिकृत टिप्पणी भाजपा और भाजयुमो की तरफ से नहीं हुई है। लेकिन सोशल मीडिया पर इन आरोपों पर यूजर्स ने तंज कसना शुरू कर दिया और नई बहस तेज हो गई है।
एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनकर राहुल ने परिवारवाद की नई परिभाषा गढ़ दी है। फिलहाल, लोग मामले की निष्पक्ष जांच और सच्चाई सामने लाने की मांग कर रहे हैं, ताकि राजनीति की साख बची रहे।

मीडिया से बनाई दूरी

भाजयुमो अध्यक्ष ने अपने पर लगे आरोपों को लेकर अपना पक्ष नहीं रखा है। भाजयुमो अध्यक्ष के कुछ करीबियों ने बताया कि, मामला चार साल पुराना है। राहुल टिकरिहा को बीजेपी ने 18 दिन पहले भाजयुमो अध्यक्ष बनाया है। रवि भगत के सोशल मीडिया से मंत्री से सवाल पूछे जाने के बाद राहुल टिकरिहा को भाजयुमो की कमान सौंपी गई थी। राहुल के साथ बीजेपी ने संगठन में 47 नए पदाधिकारियों का नियुक्ति आदेश जारी किया था।

ad

You may also like