विधानसभा में अपने ही सरकार के मंत्री से भिड़े BJP विधायक अजय चंद्राकर

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र (Budget session of Chhattisgarh Legislative Assembly) में शुक्रवार को सीजीएमएससी गड़बडड़ी को लेकर भाजपा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर अपने ही सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से भिड़ गए। उनकी बहस और सवाल देखते ही देखते तीखे नोक-झोंक में बदल गए। एक पल ऐसा भी आया जब स्वास्थ्य मंत्री को बीच में रोककर विधायक चंद्राकर ने कह दिया कि भाषण मत दीजिए, मेरे सवाल का जवाब दीजिए।

380 करोड़ की गड़बड़ी

विधायक अजय चंद्राकर ने जिस मेडिकल सप्लाई का मुद्दा उठाया था, इसमें 380 करोड़ की गड़बड़ी पाई गई है। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग में बजट नहीं होने के बाद भी कई गुना बढ़े दामों में मेडिकल मशीनें खरीदी गईं। अजय चंद्राकर ने विधानसभा में सवाल किया कि, मोक्षित एजेंसी की ओर से सप्लाई में गड़बड़ी पर, विभाग में पैसा न होने पर भी किस अफसर ने खरीदी की?

दस मिनट तक दोनों के बीच हुई बहस

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 9वें दिन भी विधायक अजय चंद्राकर की मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से बहस हुई। सीजीएमएससी (छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन) में रिएजेंट खरीदी की गड़बड़ी पर मंत्री जवाब दे रहे थे।
इस पर मंत्री ने भी कह दिया कि, गड़बड़ी का पता चलते ही ईओडब्ल्यू को जांच के लिए दिया है। अब मंत्री अफसर को सूली पर तो नहीं टांग सकता न। करीब 10 मिनट तक दोनों के बीच बहस होती रही।

डॉ. रमन सिंह ने अजय चंद्राकर से कहा, आप धैर्य से बैठिए

मंत्री श्याम बिहारी ने सवाल के जवाब में कहा कि हमने जनवरी में ही जांच करवाई और जांच में धीरे-धीरे यह पता चला की जांच करने वाले ही उसमें मिले हुए हैं तो हमने प्रदेश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी ईओडब्ल्यू को ट्रांसफर किया। अब मंत्री को अधिकार नहीं है कि जांच करके अफसर को सूली पर लटका दे। ईओडब्ल्यू जांच कर रही है। विभाग जांच नहीं कर रहा है। इसलिए मैं समय सीमा नहीं बता पाऊंगा। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अजय चंद्राकर से कहा कि आप धैर्य से बैठिए, जवाब सुनिए।