BJP ने मरवाही उपचुनाव की कमान अमर अग्रवाल को सौंपी, बनाया चुनाव प्रभारी

रायपुर. CG Prime News@अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही सीट खाली हो गई है। उपचुनाव की तैयारी में सत्ताधारी दल कांग्रेस के अलावा भाजपा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ भी सक्रिय हो गई हैं। मरवाही में जनसंपर्क की शुरुआत भाजपा की तरफ से हुई।

वहीं अब भाजपा ने मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिया है। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को मरवाही उपचुनाव का प्रभारी बनाया गया है।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिला में होने वाले मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी की तरफ से पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को प्रभारी और भूपेन्द्र सवन्नी को सह-प्रभारी नियुक्त किया है।
जयसिंह अग्रवाल की अगुवाई में कांग्रेस यहां पहले ही अपनी तैयारियों को धार देने में जुटी है, वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के दौरे के बाद बीजेपी ने भी अपनी तैयारी को पुख्ता करने की कोशिश शुरू कर दी है। मरवाही के लिए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को कमान सौंपी गयी है। छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता अमर अग्रवाल को मरवाही उपचुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है, वहीं भूपेंद्र सवन्नी को सह प्रभारी बनाया गया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिला में होने वाले मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी की तरफ से पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को प्रभारी और भूपेन्द्र सवन्नी को सह-प्रभारी नियुक्त किया है।

Leave a Reply