भाजपा पार्षदों ने बजट भाषण के दौरान कांग्रेस मेयर पर उड़ेल दिया पानी का कंटेनर

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. रायपुर के बीरगांव नगर निगम (Birgaon nagar nigam) में बजट के दौरान भाजपा पार्षदों ने पानी से भरा कंटेनर कांग्रेसी महापौर नंदलाल देवांगन पर ही उड़ेल दिया। बजट के दौरान ये पार्षद वार्ड में पानी नहीं मिलने का विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। हंगामे के बीच मेयर देवांगन ने 149 करोड़ का बजट भी पेश किया गया।

जानिए क्या हुआ

बीरगांव निगम में कांग्रेस के महापौर नंदलाल देवांगन साल 2025-26 का बजट भाषण पढ़ रहे थे। निगम में सभापति समेत सभी दलों के पार्षद मौजूद थे। इस दौरान अचानक भाजपा पार्षद पानी का कंटेनर लेकर महापौर के सामने पहुंच गए। उन्होंने महापौर के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। फिर पानी के कंटेनर को खोलकर महापौर पर पलट दिया।

cg prime news
भाजपा पार्षदों ने बजट भाषण के दौरान कांग्रेस मेयर पर उड़ेल दिया पानी का कंटेनर

बजट सत्र के दौरान बीरगांव नगर निगम के सभाकक्ष में ही पानी गिराने के बाद दोनों पक्षों के पार्षदों की तरफ से जमकर नारेबाजी हुई। इस घटना के बाद महापौर ने भी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि भाजपा पार्षद मुद्दाविहीन हो गए हैं, उसी वजह से यह सब कर रहे हैं। मेयर ने कहा कि, बीरगांव निगम क्षेत्र के 80 से 90 प्रतिशत इलाकों में घरों में पानी पहुंचाने वाली योजनाएं पूरी हो चुकी है। कुछ अंदरूनी क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंचा है जिसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

पानी दो के नारे लगाने लगे भाजपा पार्षद

पानी से महापौर के बजट भाषण की फाइलें और मेयर के कपड़े भीग गए। इसके बाद महापौर भी उठकर खड़े हो गए। इस दौरान भाजपा पार्षद जनता को पानी दो और महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। इस प्रदर्शन का कांग्रेस के महापौर समेत अन्य पार्षदों ने विरोध किया। सदन के भीतर काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही।

पार्षद बोले- जनता परेशान

इस प्रदर्शन को लेकर भाजपा पार्षदों का कहना है कि बीरगांव नगर निगम के कई वार्डों में लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। इस भीषण गर्मी में जनता को तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। जनता इसे लेकर लंबे समय से मांग कर रही है, लेकिन महापौर उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रहे हैं। इस वजह से पानी के कंटेनर को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। मांगें पूरी नहीं हुई तो आगे और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।