CG Prime News@रायपुर. Chhattisgarh SIR survey dispute: BJP complains to Election Commissionछत्तीसगढ़ में एसआईआर सर्वे को लेकर सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने ही मोर्चा खोल दिया है। भाजपा (Chhattisgarh BJP) ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। छत्तीसगढ़ भाजपा ने एसआईआर सर्वे में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी से लिखित में शिकायत की है।
बूथ लेवल एजेंट को नहीं जारी किए गए पहचान पत्र
भाजपा का आरोप है कि राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (BLA) को पहचान पत्र जारी किए जाने थे, लेकिन अब तक अधिकांश जिलों में एक भी पहचान पत्र नहीं दिया गया है। भाजपा पार्टी की निर्वाचन आयोग संपर्क समिति ने कहा है कि सर्वे की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कई जिलों में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा।
बीएलओ नहीं जा रहे घर-घर
भाजपा ने शिकायत में कहा कि एसआईआर सर्वे ( SIR survey ) को लेकर बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है, लेकिन 16 दिन बीत जाने के बाद भी कई जगहों पर बीएलओ सिर्फ एक स्थान पर बैठकर फॉर्म बांट रहे हैं। पार्टी ने कहा कि यह नियमों के खिलाफ है। इससे हजारों नए मतदाताओं के नाम सूची में शामिल नहीं हो पाएंगे।भाजपा ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि अनियमितता करने वाले बीएलओ पर कार्रवाई की जाए और सर्वे की निगरानी कड़ाई से की जाए, ताकि मतदाता सूची की विश्वसनीयता प्रभावित न हो।
4 नवंबर से शुरू हुआ है सर्वे
इधर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने SIR अभियान की प्रगति रिपोर्ट जारी की है। आयोग के मुताबिक 4 नवंबर से शुरू हुए सर्वे में अब तक प्रदेश के 99% पंजीकृत मतदाताओं तक गणना प्रपत्र पहुंचा दिया गया है। बीएलओ लगातार घर-घर जाकर फॉर्म जुटा रहे हैं। प्राप्त फॉर्मों का डिजिटलाइजेशन भी तेजी से हो रहा है और 18 नवंबर की शाम तक 27 लाख गणना प्रपत्र डिजिटाइज्ड किए जा चुके हैं।
मतदाताओं की सुविधा के लिए आयोग ने ऑनलाइन विकल्प भी उपलब्ध कराया है। मतदाता अब voters.eci.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही, किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं। जिला स्तर पर बनाए गए हेल्प डेस्क पर स्वयंसेवकों और राजनीतिक दलों के BLA की मदद से मतदाताओं को फॉर्म भरने में सहायता दी जा रही है। सभी जिलों में DEO, ERO, AERO और नगर निगम आयुक्त स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं, ताकि पूरे अभियान को पारदर्शी तरीके से पूरा किया जा सके।