भिलाई में तेज रफ्तार मेटाडोर ने 9 लोगों को कुचला, घायलों में 4 ITI छात्र

cg prime news

अनियंत्रित होकर गाड़ी CSP ऑफिस में घुसी

CG Prime News@भिलाई. भिलाई के पावर हाउस ब्रिज के पास मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक अनियंत्रित तेज रफ्तार मेटाडोर नौ लोगों को कुचलते हुए सीएसपी ऑफिस की बाउंड्री वॉल से जा टकराई। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं पांच लोगों की हालत सामान्य बताई जा रही है। सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि दुर्घटना आज दोपहर 3.30 बजे के आस-पास की है। उस मेटाडोर पावर हाउस से नंदिनी की ओर जा रही थी। तभी पावर हाउस ब्रिज से उतरते वक्त गाड़ी अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित मेटाडोर की चपेट में आकर 9 लोग घायल हो गए हैं। (power house bridge bhilai road accident)

चार लोगों की हालत गंभीर

छावनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेटाडोर की चपेट में आकर 4 आईटीआई भी घायल हो गए हैं। इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय सुपेला में भर्ती कराया गया है। जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को हायर सेंटर रेफर किया जाएगा।

हिरासत में ड्राइवर

सीएसपी छावनी से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक को किसी प्रकार की बीमारी थी। जिसके कारण वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। अनियंत्रित ट्रक ने पहले राहगीरों को टक्कर मारी, फिर 2-3 झोपडिय़ों को तोड़ते हुए सीधे सीएसपी ऑफिस की बाउंड्री वॉल से जा टकराई। मेटाडोर के टक्कर से बाउंड्री वॉल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मेटाडोर को भी जब्त कर लिया है।