Big News: सुकमा में नक्सली मुठभेड़, 16 नक्सली ढेर, DVCM जगदीश के भी मारे जाने की सूचना

CG Prime News@सुकमा. Naxal encounter in sukma छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 16 नक्सलियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ शनिवार सुबह 7 बजे के लगभग हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मारे गए सभी 16 नक्सलियों का शव बरामद कर लिया गया है। वहीं सुरक्षा बल के दो जवान भी इस मुठभेड़ में घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला मुख्यालय लाया जा रहा है। DRG और CRPF की संयुक्त टीम को यह बड़ी सफलता मिली है।

गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि 16 नक्सलियों का शव बरामद किया गया है। मारे गए नक्सलियों के पास से AK-47, इंसास राइफल, रॉकेट लॉन्चर सहित बड़ी संख्या में हथियार बरामद किया गया है। वही दो जवान भी घायल है जिन्हें उपचार के लिए लाया जा रहा है।

सुकमा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के गोगुंडा पहाड़ी के उपमपल्ली में हुई है। इस मुठभेड़ में DVCM जगदीश के भी मारे जाने की सूचना मिल रही है। वहीं पुलिस का दावा है कि मारे जाने वाले नक्सलियों की संख्या और भी बढ़ सकती है। मुठभेड़ स्थल के लिए अतिरिक्त बल को रवाना कर दिया गया है। बता दे DRG और CRPF की संयुक्त टीम ने इस मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को मार गिराया है।