Big News: रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति में तोडफ़ोड़, राज्योत्सव के पहले शर्मनाक घटना से गरमाई राजनीति

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. Chhattisgarh Mata’s statue vandalized in Raipur छत्तीसगढ़ के रायपुर में राज्योत्सव से पहले छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति से तोडफ़ोड़ की शर्मनाक घटना सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना मौके पर पहुंची और जमकर हंगामा किया। मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के वीआईपी चौक स्थित राम मंदिर के पास छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगी हुई थी। अज्ञात लोगों ने शनिवार देर रात मूर्ति को नुकसान पहुंचाया। सुबह घटना का पता चलने पर आसपास के लोग मौके पर जुट गए।

cg prime news
रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति में किया तोडफ़ोड़, राज्योत्सव के पहले शर्मनाक घटना से गरमाई राजनीति

मूर्ति का सिर खंडित हुआ

दरअसल, इस मूर्ति की स्थापना छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना ने राम मंदिर तिराहा के पास की है। किसी असामाजिक तत्व ने मूर्ति को दीवार से उखाड़कर खंडित कर दिया है और सिर भी अलग हो गया है। इस घटना के बाद से छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के सदस्यों में आक्रोश है। वे पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ रहे।

छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के सदस्य हिरासत में

सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। बताया जा रहा है कि एक विक्षिप्त हिरासत में है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। रविवार को छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी देखने को मिली। पुलिस ने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी प्रमुख अमित बघेल और क्रांति सेना के सदस्यों को हिरासत में लिया है।’

cg prime news
रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति में किया तोडफ़ोड़, राज्योत्सव के पहले शर्मनाक घटना से गरमाई राजनीति

पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज

संगठन के सदस्यों ने इस घटना को छत्तीसगढ़ की अस्मिता पर हमला बताते हुए कड़ी नाराजगी जताई है। प्रदर्शन के दौरान एक शख्स छत्तीसगढ़ महतारी के लिए रोते हुए नजर आया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।

सीएम बोले-दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

इस मामले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जिसने ने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा ने यदि जन आक्रोश को अनदेखा किया तो अच्छा नहीं होगा।

भाजपा को लिया निशाने पर

वहीं इस पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा बघेल ने लिखा कि कहीं यह शासन-प्रशासन के कार्यक्रमों से छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीरों को हटाने वाली भाजपा सरकार की करतूत तो नहीं? भाजपा समझ ले कि अगर जनआक्रोश को अनदेखा किया, तो अच्छा नहीं होगा। छत्तीसगढ़ महतारी की जय! बात हे अभिमान के, छत्तीसगढिय़ा स्वाभिमान के।