Big News: छत्तीसगढ़ में वोटिंग से पहले एक ट्रक शराब जब्त, आबकारी विभाग और उडऩदस्ता टीम ने छापा मारकर पकड़ा

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में वोटिंग से ठीक पहले आबकारी विभाग और पुलिस ने मिलकर 50 लाख रुपए से ज्यादा का अवैध शराब पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आबकारी विभाग ने रायपुर-बिलासपुर हाईवे में सिमगा के पास ताज ढाबा के करीब एक कंटेनर से 700 पेटी शराब जब्त किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 50 से 55 लाख के बीच बताई जा रही है। यह शराब एमपी में बनी हुई गोवा ब्रांड की शराब है।

बबल रैप के पीछे छिपाया था शरा
शराब की इस खेप को बंगाल के ट्रक में मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाया गया है। कंटेनर के अंदर बबल रैप के बड़े-बड़े रोल रखे गए थे। एक नजर में देखने पर लगता कि कंटेनर में कुछ नहीं है। रोल हटाने पर आबकारी विभाग के अफसरों ने देखा कि 700 पेटी शराब छिपाकर रखी गई है। इन बबल रैप का इस्तेमाल कांच की चीजों को ट्रांसपोर्ट करने, ऑनलाइन प्रोडक्ट को रैप करने में होता है। आबकारी विभाग के अधिकारी इस कार्रवाई में मिली शराब की बाजार में कीमत 50 से 56 लाख रुपए बता रहे हैं। शराब पकडऩे वाली टीम में राज्य स्तरीय उडऩ दस्ता और बलौदाबाजार, कवर्धा से संभाग स्तरीय उडऩ दस्ते के अफसर शामिल थे।

कवर्धा की टीम को मिला इनपुट
कवर्धा आबकारी विभाग की टीम को खबर मिली कि मध्यप्रदेश से कोई ट्रक शराब लेकर प्रदेश में एंटर हुआ है। इसके बाद कवर्धा जिला आबकारी टीम ने कंटेनर का पता लगाया। इसका पीछा करते रहे, सिमगा के पास पहुंचने पर ये कंफर्म हुआ कि शराब इसी कंटेनर में है। इसके बाद इस बड़ी स्मगलिंग का खुलासा हुआ। बतां के दें कि अफसरों ने आशंका जताई है कि यह शराब निकाय चुनाव में खपाने के लिए मंगाया गया था।

चल रही जांच
फिलहाल सामने आई जानकारी के मुताबिक ये ट्रक इंदौर से रायपुर के लिए चला था। शराब और ट्रक को मिलाकर आबकारी विभाग ने इस कार्रवाई 1 करोड़ के आस-पास कीमत की चीजें जब्त की हैं। ट्रक पश्चिम बंगाल की इंटरेक्टिव सॉल्ूशन कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है, अब आबकारी विभाग के अफसर कंपनी से भी संपर्क करके ये पता लगा रहे हैं कि इतनी बड़ी तादाद में शराब किसने मंगवाई।