– मवेसियों का गुनहगार ट्रक चालक गिरफ्तार
दुर्ग@ CG Prime News. जिले की सीमाएं लॉक होने के बावजूद बुजुबानों की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। लिटिया सेमरिया के पास खड़ी ट्रक में मवेसियों से भरी ट्रक जाकर टकराई। तब जाकर मामला सामने आया। इस हादसा में 31 बैल और 8 बछड़ों की मौत हो गई। मवेसियों से भरी आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की। वहीं जीवित बचे 2 बैल और 21 बछड़ों को कांजी हाउस भेजा गया।
लिटिया सेमरिया चौकी पुलिस ने बताया कि डायल 112 को सूचना मिली। बोरी की ओर से एक EICHER ट्रक CG-22-P-1473 तेजी से आई और अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खड़ी धान व चावल वाली ट्रक से टकरा गई। ट्रक मवेशी से भरी थी। ड्राइवर को बाहर निकालकर पूछताछ करने पर नाम उमेश देवड़े पिता चेतराम देवडे (33 वर्ष) गौरी नगर थाना विजयनगर, इंदौर का होना बताया।
निर्दयतापूर्ण बेजनबानों को ट्रक में भरा था
वाहन में कृषक पशु बैल व बछड़ों को निर्दयता से ठूंस ठूंस कर क्रूरता पूर्वक भरा गया था। बैल व बछड़ों को क्रूरता पूर्वक परिवहन किया जा रहा था। पकड़ने के डर से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए खड़ी ट्रक में दुर्घटना कर दिया। इस हादसा में 31 बैल और 8 बछड़ों की मौत हो गई। 2 बैल व 21 बछड़े जीवित अवस्था में थे, जिन्हें चोट लगी थी। पशुओं को वाहन में उमेश देवड़े क्रूरता पूर्वक भरकर कत्लखाना ले जाया जा रहा था। सभी घायल 23 पशुओं को कांजी हाउस भिजवाया गया।
इस धाराओं के तहत की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु अधिनियम की धारा छग कृषक पशु अधिनियम 2(च), 4,6,10,11, पशु क्रुरत अधिनियम 1960 की धारा 11, पशु परिवहन अधि0 1978 की धारा 47(ABC) 48, 49, 50, 52, 54, (1,2,3), मोटर व्हीकल एक्ट 66/192 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।