Big Breaking: इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग डायरेक्टर आलोक जौहरी की कोरोना से मौत, निजी अस्पताल में चल रहा था उपचार

रायपुर. CG Prime news. राजधानी रायपुर से कोरोना महामारी को लेकर बड़ी खबर है। रायपुर में पदस्थ इनकम टैक्स के इन्वेस्टिगेशन विंग के डायरेक्टर आलोक जौहरी की कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मौत हो गई है। जौहरी की 25 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद वे इलाज के लिए रायपुर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। गुरुवार की सुबह उनकी मौत की पुष्टि की गई है। वे 58 वर्ष के थे। पिछले डेढ़ साल में छत्तीसगढ़ में रायपुर विंग द्वारा इनकम टैक्स की सभी बड़ी कार्रवाई जौहरी के नेतृत्व में ही की गईं थी। रायपुर के आयकर दफ्तर में अब तक 8 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद भी दफ्तर अब भी खुला है। डायरेक्टर आलोक जौहरी की निधन की खबर के बाद से आयकर विभाग से जुड़े लोग सकते में हैं।

Leave a Reply