Monday, December 29, 2025
Home » Blog » Big Breaking : चाचा ससुर ने बहू के साथ किया बलात्कार, जुर्म दर्ज होते ही आरोपी फरार

Big Breaking : चाचा ससुर ने बहू के साथ किया बलात्कार, जुर्म दर्ज होते ही आरोपी फरार

by cgprimenews.com
0 comments

CG Prime News@दुर्ग. अमलेश्वर में रिश्ते को शर्मसार कर दे वाली घटना सामने आई है. चाचा ससुर ने बहू के साथ बलात्कार कर दिया. ससुर की करतूत से बहू सप्ताहभर से सदमें में थी. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया. आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.

अमलेश्वर थाना पुलिस ने बताया कि घटना 22 फरवरी की है. बहू घर में अकेली थी. चाचा ससुर की उस पर नियत डोल गई. अवसर का फायदा उठाकर बहू को घर में ही उसके साथ अपनी हवस बुझाई. बहू पहले तो उसे कुछ नहीं सुझा. एक सप्ताह बाद चाचा ससुर के खिलाफ शिकायत की. पुलिस के मुताबिक आरोपी चाचा ससुर दूसरे गांव में रहता है.

ad

You may also like

Leave a Comment