Big Breaking: राजनांदगांव में ढाबा संचालक के बेटे का आधी रात को अपहरण, IPL सट्टे से जुड़ा है मामला, जांच में जुटी पुलिस

राजनांदगांव. CG Prime news. जिले में एक ढाबा संचालक के बेटे के अपहरण का मामला सामने आया है। घटना बीती रात की बताई जा रही है। सोमनी थाना में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई है। अचानक हुई घटना से परिजन काफी परेशान हैं। मामला आईपीएल सट्टे से जुड़े होने की आशंका बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सोमानी ग्राम स्थित उड़ता पंजाब ढ़ाबा संचालक बलजीत सिंह सेठिया के 17 वर्षीय बेटे का अपहरण हो गया है। परिजनों ने सोमनी थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है । पुलिस ने धारा 363 , 364 , 384 का मामला दर्ज कर बेटे की तलाश शुरू कर दी है । नाबालिग की तलाश में दुर्ग और राजनांदगांव की पुलिस टीमें लगा दी गई हैं। पूरा मामला आईपीएल सट्टे से जुड़ा बताया जा रहा है। भिलाई के एक युवक का नाम भी इस मामले में सामने आया है । पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Leave a Reply