Friday, January 9, 2026
Home » Blog » Big Breaking : महिला- पुरुष 5 सटोरीये पकड़ाए, 17 हजार रुपए जब्त की पुलिस

Big Breaking : महिला- पुरुष 5 सटोरीये पकड़ाए, 17 हजार रुपए जब्त की पुलिस

by cgprimenews.com
0 comments

– सीएसपी विवेक शुक्ला ने की जिलाबदर की तैयारी

दुर्ग@CG Prime News. सट्टा-जुआ के गढ़ आपापुरा में सीएसपी विवेक शुक्ला ने फिर दबिश दी। जहां 2 महिला और 3 पुरुष सटोरिये को गिरफ्तार किया। सटोरियों के कब्जे से 17 हजार 30 रुपए जब्त की। आरोपियों को दुर्ग कोतवाली पुलिस को सौप दिया। बड़ी बात यह है कि यह वहीं सटोरिए है जो पूर्व में पकड़े जा चुके है। इन आरोपियों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए अब पुलिस जिला बदर की तैयारी कर रही है।

दुर्ग कोतवाली टीआई राजोश बागड़े ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि आराधिका और बजरंग नगर में सट्टा चल रहा है। सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में टीम बनाकर आपापुरा और बजरंग नगर में सटोरियों के अड्डे पर दबिश दी। जहां आरोपी सुरेखा ढीमर (30 वर्ष), गीता ढीमर (45 वर्ष), बंशी सिन्हा (52 वर्ष), दरशरथ सोनी (46 वर्ष) और नरोत्म निषाद (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए की सट्टा पट्टी बरामद की। वहीं नकद 17 हजार 30 रुपए जब्ती की। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

आरोपियों के खिलाफ जिलाबदर की तैयारी

दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला आपापुरा और बजरंगनगर में टीम के साथ दबिश दी। जहां दो महिला और तीन पुरुष सटोरियों को गिरफ्तार किया। यह आरोपी पहले भी गिरफ्तार हो चुके है। अब इनके खिलाफ जिलाबदर की तैयारी की जाएगी।

ad

You may also like

Leave a Comment