Home » Blog » Big Breaking : फैक्टरी में लगी भीषण आग, वेस्ट मटेरियल जलकर खाक

Big Breaking : फैक्टरी में लगी भीषण आग, वेस्ट मटेरियल जलकर खाक

by cgprimenews.com
0 comments

दुर्ग@CG Prime News. कुम्हारी थाना अंतर्गत ग्राम ढाबा इंडस्ट्री रॉयल इलास्टोमर्स प्राइवेट लिमिटेड में सोमवार की रात भीषण आग लग गई. सूचना पर नगर सेनानी दमकल लेकर पहुंचे. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

कुम्हारी थाना पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार करीब 10.30 बजे की है. रायल इलास्टोमर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में अचानक तेज धुंआ उठने लगा. भिलाईनगर पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी गई कि रबर वेस्ट मटेरियल में आग लग गई है. तत्काल फायर कंट्रोल रूम दुर्ग में तैनात अग्निशमन दल को रवाना हुआ. मौके पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने चालू हाईटेंशन तार के नीचे लगी आग को बढ़ने नहीं दिया.जबकि रबर मटेरियल का था जिसमें काफी भीषण आग लगी हुई थी. धुआं होने के कारण आग पर बड़ी मशक्कत से काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. अग्निशमन कर्मी धन्नू यादव, संतोष मढरिया, रामनाथ कुर्रे, मोहन राव नागेश मारकंडे,पराग भोसले, एफ प्रवीण ‌बारा
नगर सैनिक जवान हीरामन, शारदा, डिहार और सुरेंद्र ने आग को बुलाया.

ad

You may also like

Leave a Comment