Big Breaking : बैंड बादक युवक के पेट में हमलावरों ने कांटेदार चाकू घोपकर मौत के घाट उतारा, हिरासत में संदेही


दुर्ग@CG Prime News. हरना बांधा तालाब के पास एक युवक के पेट में कांटेदार चाकू घोप कर उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपियों ने वारदात को अंजाम देकर युवक के पेट में ही चाकू छोड़कर फरार हो गए. जान बचाने की आस में घायल युवक घटना स्थल से सड़क की ओर भागा, लेकिन वह सड़क पर ही गिर गया. वहीं पर दमतोड़ दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को जिला हॉस्पीटल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया. हत्या की वजह की आरोपियों की तलाश कर रही है. घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी विवेक शुक्ला मौके पर पहुंचे. घटना स्थल का निरीक्षण किया. सूत्रों से जानकारी मिली 11 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना करीब 10 बजे की है. म्रतक कमलेश सारथी 26 वर्ष बैंड बजाने का काम करता है. वह तालाब के पास खड़ा था. जहां तीन चार युवक पहुंच गए. किसी बात को लेकर कमलेश से विवाद कर लिए. मामला बढ़ गया और गाली गलौच करने लगे. करीब दर्जनों युवक मिलकर कमलेश की धुनाई करने लगे. उसी दल का एक युवक कांटेदार चाकू निकाल और कमलेश के पेट में घोप दिया. इसके बाद सभी फरार हो गए.

पेट में टूटा चाकू का टूकड़ा

पुलिस ने बताया कि घायल अवस्था में कमलेश अपनी जान बचाकर भागा, लेकिन तालाब से सड़क पर जैसे पहुंचा. वहीं चक्कर खाकर गिर गया. लोगों ने देखा और तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची देखी तो उसकी सांसे थम चुकी थी. उसकी पेट की अतड़ी बाहर निकल गई थी. चाकू का टुकड़ा उसके पेट में ही मिला.

Leave a Reply