भिलाई@CG Prime News. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र पाटन के जामगांव आर में रविवार को जनसंपर्क कर दक्षिण पाटन क्षेत्र के 8 सेक्टरों के 32 ग्रामों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों से मुलाकात की। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और कांग्रेस संगठन के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मुद्दों और मांगों को लेकर सीएम बघेल से सीधे संवाद किया। जामगांव आर में मुख्यमंत्री ने सभा को भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सीएम बघेल के भाषण के दौरान भरर के एक ग्रामीण ने धान खरीदी के बोनस का भुगतान एक साथ करने की मांग सीएम से कर दी। वह बार-बार बीच सभा में इस बात को दोहराता रहा, जिससे कुछ समय के लिए कार्यक्रम स्थल में तनातनी का माहौल बन गया था।
मुख्यमंत्री ने किसान के सवाल पर कहा रमनराज में सवाल उठाने पर भेज दिया जाता जेल
सीएम बघेल इसे विरोधियों द्वारा माहौल को खराब करने की बात कहते हुए पहले बिफर गए। फिर बात को संभालते हुए कहा कि रमनराज में सवाल उठाने पर जेल भेजा जाता था। अब प्रदेश में हर वर्ग अपनी अभिव्यक्ति को आवाज दे रहे हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि 8 नवम्बर दो मायनों में खास है यह तारीख हमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व. नंदकुमार पटेल का स्मरण दिलाता है। जिसने भाजपा के कुशासन के खिलाफ छग में आंदोलन की शुरूआत की। वहीं इसी तारीख को देश के मुखिया मोदी के अविवेकपूर्ण निर्णय से देश ने नोटबन्दी का दर्द झेला। उन्होंने धान खरीदी पर बात रखते हुए कहा कि बारदाना संकट के कारण धान खरीदी में विलंब हुआ है। 1 दिसम्बर से खरीदी शुरू होगी। इस वित्तीय वर्षान्त तक राजीव गांधी किसान न्याय योजना का चौथा किस्त भी किसानों के खाते में आ जाएगा।