भिलाई@CG Prime News. दुर्ग में एक पति ने अपनी ही पत्नी को कपड़े काटने वाली कैंची से मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति अपने ढाई साल के बच्चे को लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अंकुर बाघ के खिलाफ धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज किया।
पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि घटना सोमवार और मंगलवार की रात 2.30 बजे की है। आरोपी रायपुरनाका निवासी अंकुर बाघ पेशे से एक मेकैनिक है। कुंदरापार पोटिया चौक की रहने वाली सुरेखा ठाकुर (22 वर्ष) से वर्ष 2015 में प्रेम विवाह किया था। लेकिन उसके चरित्र शक करने लगा। कौंची से हत्याकर घर से फरार हो गया।इस घटना की सूचना पड़ोसियों ने मृतिका सुरेखा ठाकुर की मां वृंदा बाई को दी। फिर उसकी मां ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन सुरेखा की सांसे थम गई थी। सुरेखा के ढाई साल के बच्चे को आरोपी अंकुर उठाकर रायपुरनाका अपने घर ले गया और वहीं जाकर छुप गया था। आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
महिला तड़पती रही पति भाग गया
सोमवार की रात पति अपने ससुराल से पत्नी को बुलाकर किराए के मकान में लाया। जहां रात को पत्नी सुरेखा जब सो गई तब करीब 2.30 बजे उठा और उसके पेट, पसली, कमर और पीठ पर कौंची खोप दी। महिला कुछ देर तक तड़पती रही। पति घर में छोड़कर बच्चे को साथ में लेकर भाग गया।