Big Breaking: अमलेश्वर में सास और बहू की बेरहमी से हत्या, घर में खून से लथपथ मिली लाश, बाप और बेटा गायब

भिलाई. CG prime news. दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना अंतर्गत ग्राम खुड़मुड़ा में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया है। सोमवार सुबह सास और बहू की घर में लाश पड़ी मिली है। ग्रामीणों की सूचना पर अमलेश्वर थाना टीम मौके पर पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार घटना खुड़मुड़ा के सोनकर परिवार की है। घर से बाप और बेटा गायब हैं। एएसपी दुर्ग ग्रामीण प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि घटना रात की है। सोमवार सुबह सूचना के बाद मौके पर टीम के साथ पहुंची हूं। फिलहाल दोनों की लाश का मुआयना करने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। लाश को पीएम के लिए अस्पताल भेजा जाएगा। घर में मौजूद ११ साल के नाबालिग बच्चा भी घायल मिला है। हमलावर ने उसे भी बुरी तरह घायल कर दिया है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply