भिलाई@CG Prime News.नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने वाले युवक को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है। जहां 17 वर्षीय एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर आरोपी रीतेश देवांगन पिता मनोज देवांगन ,24 वर्ष अपने साथ भगा कर ले गया था। आरोपी युवक चार महीने से ठिकाने बदल-बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस ने नाबालिग लड़की को बरामद कर उसके परिजनों को सौंपा दिया है।
लड़की के परिजनों ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
खुर्सीपार थाने से मिली जानकारी के अनुसार लड़की के परिजनों ने १० सितंबर को आरोपी रीतेश देवांगन के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी। खुर्सीपार थाना पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक पृथक टीम गठित कर अपहृता सहित आरोपी की तलाश में टीम को नागपुर, बिलासपुर, मुंगेली और अन्य संभावित जगहों पर भेजा गया। आरोपी बड़ी चालाकी से जगह बदल-बदल कर गिरफ्तारी से बचता रहा, आखिरकार उसे गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही। पकड़े जाने पर उसके विरुद्ध धारा 363, 376, 4/6 पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। लड़की के मिलने से परिजनों ने राहत की सांस ली है।