रायपुर. CG prime news. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 12 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। मंगलवार को प्रदेश में 313 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। वहीं 5 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतकों में दो-दो मरीज राजनांदगांव और रायपुर के है। दुर्ग के एक मरीज की भी कोविड संक्रमण से मौत हो गई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3595 हो गई है।
आज 222 मरीज हुए डिस्चार्ज हुए
आज कुल नए 313 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 73, दुर्ग से 92, रायगढ़ से 28, राजनांदगांव से 18, बिलासपुर से 17, कोण्डागांव से 15,दंतेवाड़ा से 14, कांकेर से 12, नारायणपुर, जांजगीर-चांपा व बेमेतरा से 11-11, कोरबा से 09, बलौदाबाजार से 08, बस्तर व सुकमा से 07-07, महासमुंद, सूरजपुर व बीजापुर से 05-05, धमतरी, बालोद, गरियाबंद व मुंगेली से 02-02, कोरिया व अन्य राज्य से 01-01 नए मरीज मिले हैं। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया जाएगा। 222 मरीज़ो को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है।