Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » Big Breaking: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 193 नए मरीज़, बुजुर्ग महिला की covid संक्रमण से मौत

Big Breaking: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 193 नए मरीज़, बुजुर्ग महिला की covid संक्रमण से मौत

by cgprimenews.com
0 comments

 रायपुर. Cg prime news. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अब तक 9 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। शनिवार को छत्तीसगढ़ में 193 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 2720 हो गई है।

आज कुल नए 193 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 81, दुर्ग से 53, बिलासपुर से 09, राजनांदगांव व जांजगीर-चांपा से 08-08, सरगुजा से 07, कोरिया से 05, रायगढ़, बलौदाबाजार व कबीरधाम से 04-04, मुंगेली से 03, बस्तर से 02, कोण्डागांव, नारायणपुर, महासमुंद, बेमेतरा व बालोद से 1-1 मरीज़ मिला है।

महिला की कोरोना से मौत– शदाणी दरबार, रायपुर निवासी 75 वर्षीय महिला जो कि उच्च रक्तचाप एवं डायबीटिज से विगत 3 वर्षों से पीड़ित थी, पिछले 10 दिनों से बुखार, कफ से ग्रसित हो 27.07.2020 को एम्स, रायपुर में उपचारार्थ भर्ती की गयीं, कोविड पॉजिटिव मरीज थीं, रेस्पिरेटरी स्ट्रेस तथा सेप्टिक शॉक की वजह से महिला की मृत्यु 31.07.2020 की रात्रि में हो गई।

ad

You may also like

Leave a Comment