Big Breaking : सेक्टर 9 हॉस्पिटल में कोविड केअर की स्थिति की मॉनिटरिंग करने पहुंचे कलेक्टर, बढ़ाया जाएगा बेड

दुर्ग. पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र सेक्टर-9 में कोविड पेशेंट के लिए अतिरिक्त बेड बढ़ाए जाएंगे। इसके लिए आइसोलेशन वार्ड का चिन्हांकन करने कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे हॉस्पिटल पहुंचे और प्रबंधन के साथ मुआयना किया। स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय की व्यवस्था जिला प्रशासन करेगा। अतिरिक्त क्षमता वाले सभी बेड ऑक्सीजन सिलिंडर युक्त होंगे।

कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में इलाज की बेहतर व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग होती रहे। आने वाले सभी मरीजों को स्टेबल करें। रेफर के मामले में स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाए रहें, ताकि मरीज को सबसे अच्छा ट्रीटमेंट मिल सके। कलेक्टर ने भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त बेड की सुविधा पर शीघ्रतापूर्वक कार्य कर लें, ताकि जल्द से जल्द अधिकाधिक मरीजों को अच्छी चिकित्सा सुविधा देने का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो जाए। मरीजों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए।

कोविड में रिस्पांस टाइम बेहद महत्वपूर्ण

कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक मरीज के बुनियादी स्वास्थ्य सूचकांकों की लगातार मॉनिटरिंग होती रहे। उन्होंने कहा कि अन्य अस्पतालों से किसी भी तरह के समन्वय में दिक्कत होने पर तुरंत सूचित करें। कोविड में रिस्पांस टाइम बेहद महत्वपूर्ण है। जितना ज्यादा रेस्पॉन्स टाइम बेहतर होगा। मरीज को रिकवर करने में उतनी ही मदद मिलेगी।

Leave a Reply